मधुबनी : पुलिस ने बुधवार की रात एक व्यक्ति को देसी पिस्तौल और दो कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. मामला खुटौना थाना क्षेत्र के सिकटीयाही गांव का है. फुलपरास के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि संजय राम नाम का व्यक्ति हाथ में पिस्टल लेकर लहरा रहा है. पुलिस टीम बना कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकिटीयाही गांव से उसे गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को देख दिन में हुआ फरार, रात में हुआ गिरफ्तार : पहले हो गया पहले एक बार तो पुलिस को देखते ही वह भाग गया. फिर पुलिस ने जाल बिछाकर रात में उसे गिरफ्तार कर लिया. खुटौना के थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया डीएसपी के आदेश पर टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी कर संजय राम नाम के व्यक्ति को सिकटीयाही गांव से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस मिले हैं.
ये भी पढ़ें :- मधुबनी: अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार
पुलिस मकसद जानने के लिए कर रही है पूछताछ : पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वारदात को अंजाम देने के मकसद से वह पिस्तौल लेकर घूम रहा था. इसके साथ ही पुलिस ये भी जानना चाह रही है कि ये पिस्तौल और कारतूस उसने कहां से ली है. पुलिस को उम्मीद है कि उसके खुलासे से किसी बड़े हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :- मधुबनी: बेखौफ अपराधियों ने भारत फाइनेंस के ऑफिस से 3 लाख रुपये लूटे, 2 कर्मियों को मारकर किया घायल