ETV Bharat / state

मधुबनीः यूपी से बिहार पहुंचा टिड्डियों का दल, फसल बचाने में जुटा प्रशासन

यूपी की ओर से लाखों की संख्या में टिड्डियों का दल बगहा अनुमंडल के गंडक नदी पार कर मधुबनी, भितहा व ठकराहा के दर्जनों पंचायत में आ गए थे. लेकिन उनके आने से पूर्व ही प्रशासन ने अपनी कमर कस ली थी. साथ ही प्रशासन ने कृषि कर्मियों के साथ किसानों को भी जागरूक कर रखा था.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 12:32 PM IST

मधुबनीः यूपी से टिड्डियों का दल बिहार पहुंच चुका है. वहीं, टिड्डियों के दल से बचाव के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. इसके तहत जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य कृषि कर्मी दिन ढलने के उपरांत दवा का छिड़काव करना शुरू कर दिया है.

इस दौरान कृषि कर्मियों को जिस भी खेत या पेड़ पौधों पर टिड्डियों के बैठने की जानकारी मिल रही है. उस पर दवा का छिड़काव कर रहे हैं. वहीं गांव के किसानों को टिड्डियों से बचाव के लिए ध्वनि यंत्रों के साथ सजग रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

patna
टिड्डियों से बचाव के लिए किया जा रहा छिड़काव

टिड्डियों का दल पहुंचा बिहार
बता दें कि यूपी की ओर से लाखों की संख्या में टिड्डियों का दल बगहा अनुमंडल के गंडक नदी पार कर मधुबनी, भितहा व ठकराहा के दर्जनों पंचायत में आ गए थे. लेकिन उनके आने से पूर्व ही प्रशासन ने अपनी कमर कस ली थी. साथ ही प्रशासन ने कृषि कर्मियों के साथ किसानों को भी जागरूक कर रखा था. जिसके बाद से किसान घर में थाली, डब्बा, टिन, डीजे साउंड आदि ध्वनि यंत्र से टिड्डियों को भगाने में लिए लगे हुए थे.

patna
फसल बचाने में जुटा प्रशासन

बारिश बन रहा दवा छिड़काव में बाधक
टिड्डियों के बचाव के लिए प्रशासन की ओर से दवा छिड़काव में मौसम की मार भी बेअसर कर दे रही है. कृषि अधिकारियों की माने तो दवा छिड़काव के बाद पांच से सात घंटे तक बारिश नहीं होनी चाहिए. लेकिन मधुबनी प्रखंड में फायर ब्रिगेड के माध्यम से दवा का छिड़काव तो हुआ. लेकिन बारिश ने सब पर पानी फेर दिया.

patna
ट्रैक्टर चलाता किसान

जनसहयोग का अभाव
वहीं, मधुबनी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि जनसहयोग का अभाव दिख रहा है. लोग डर से घर मे दुबके रह रहे है. इससे भी बचाव में परेशानी हो रही है. ग्रामीण एक जुट होकर ध्वनि यंत्रों का प्रयोग करते तो बचाव कार्य जल्द सफल होता.

मधुबनीः यूपी से टिड्डियों का दल बिहार पहुंच चुका है. वहीं, टिड्डियों के दल से बचाव के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. इसके तहत जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य कृषि कर्मी दिन ढलने के उपरांत दवा का छिड़काव करना शुरू कर दिया है.

इस दौरान कृषि कर्मियों को जिस भी खेत या पेड़ पौधों पर टिड्डियों के बैठने की जानकारी मिल रही है. उस पर दवा का छिड़काव कर रहे हैं. वहीं गांव के किसानों को टिड्डियों से बचाव के लिए ध्वनि यंत्रों के साथ सजग रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

patna
टिड्डियों से बचाव के लिए किया जा रहा छिड़काव

टिड्डियों का दल पहुंचा बिहार
बता दें कि यूपी की ओर से लाखों की संख्या में टिड्डियों का दल बगहा अनुमंडल के गंडक नदी पार कर मधुबनी, भितहा व ठकराहा के दर्जनों पंचायत में आ गए थे. लेकिन उनके आने से पूर्व ही प्रशासन ने अपनी कमर कस ली थी. साथ ही प्रशासन ने कृषि कर्मियों के साथ किसानों को भी जागरूक कर रखा था. जिसके बाद से किसान घर में थाली, डब्बा, टिन, डीजे साउंड आदि ध्वनि यंत्र से टिड्डियों को भगाने में लिए लगे हुए थे.

patna
फसल बचाने में जुटा प्रशासन

बारिश बन रहा दवा छिड़काव में बाधक
टिड्डियों के बचाव के लिए प्रशासन की ओर से दवा छिड़काव में मौसम की मार भी बेअसर कर दे रही है. कृषि अधिकारियों की माने तो दवा छिड़काव के बाद पांच से सात घंटे तक बारिश नहीं होनी चाहिए. लेकिन मधुबनी प्रखंड में फायर ब्रिगेड के माध्यम से दवा का छिड़काव तो हुआ. लेकिन बारिश ने सब पर पानी फेर दिया.

patna
ट्रैक्टर चलाता किसान

जनसहयोग का अभाव
वहीं, मधुबनी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि जनसहयोग का अभाव दिख रहा है. लोग डर से घर मे दुबके रह रहे है. इससे भी बचाव में परेशानी हो रही है. ग्रामीण एक जुट होकर ध्वनि यंत्रों का प्रयोग करते तो बचाव कार्य जल्द सफल होता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.