ETV Bharat / state

Madhubani Crime News : बाहर से दिख रहा था कि कोई DJ वाला जा रहा है, पर बॉक्स के अंदर तो था 'मयखाना' - liquor Smuggling hiding in DJ box in Madhubani

शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी का खेल जारी है. ये तस्कर पुलिस के चूहा-बिल्ली का खेल खेल रहे हैं. पुलिस की चौकसी के बाद ये लोग तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं. मधुबनी की इंडो नेपाल सीमा पर पुलिस ने ऐसे ही तस्करी के तरीके का भंडाफोड़ करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार ( Liquor smuggler arrested in Madhubani) किया है. पढ़ें, पूरी खबर...

Liquor smuggler
Liquor smuggler
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 5:46 PM IST

मधुबनी: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. यहां शराब की बिक्री करना और पीना मना है. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर ही है. इस कारोबार से जुड़े माफिया को पकड़ा जा रहा है. इसके बाद भी शराब माफिया सक्रिय हैं. नए-नए तरीके से शराब की तस्करी (liquor Smuggling hiding in DJ box in Madhubani) में लगे हैं. कहा जा सकता है कि ये लोग पुलिस के साथ 'तू डाल डाल तो मैं पात पात, तू पात-पात तो मैं चढ़ा आकाश' वाला खेल खेल रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः जैकेट में छुपा रखी थी इतनी दारू, पुलिस वाले भी देखकर दंग रह गए, देखें VIRAL VIDEO

क्या है मामलाः ताजा मामला मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के डोरबार गांव का है. इंडो नेपाल सीमा पर सटे जयनगर थाना पुलिस ने नेपाल से बिना नंबर के ऑटो में चार डीजे साउंड बॉक्स में से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए 4 डीजे साउंड बॉक्स में से 586 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः गिरफ्तार तस्कर की पहचान दरभंगा जिला के भाल पट्टी थाना क्षेत्र के तारसराय गांव निवासी कृष्ण कुमार साह के रूप में हुई है. पुलिस इस शराब तस्कर से गहन पूछताछ कर रही है. छापेमारी टीम में एसआई सुप्रिया कुमारी, पैंथर मोबाइल टीम के शुभम कुमार सिंह और दिलीप कुमार शामिल थे. इस तरह की नई तस्करी से पुलिस सतर्क है. एसपी सुशील कुमार ने डीजे साउंड में रखी शराब की पुष्टि करते हुए बताया जयनगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. शराब तस्कर नेपाल से शराब लाने की कोशिश कर रहा था.

"गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना नंबर के ऑटो पर रखे 4 डीजे साउंड बॉक्स में से 586 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. नेपाल से डीजे साउंड बॉक्स में शराब छुपा कर ला रहा था."- अमित कुमार, जयनगर थाना अध्यक्ष

मधुबनी: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. यहां शराब की बिक्री करना और पीना मना है. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर ही है. इस कारोबार से जुड़े माफिया को पकड़ा जा रहा है. इसके बाद भी शराब माफिया सक्रिय हैं. नए-नए तरीके से शराब की तस्करी (liquor Smuggling hiding in DJ box in Madhubani) में लगे हैं. कहा जा सकता है कि ये लोग पुलिस के साथ 'तू डाल डाल तो मैं पात पात, तू पात-पात तो मैं चढ़ा आकाश' वाला खेल खेल रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः जैकेट में छुपा रखी थी इतनी दारू, पुलिस वाले भी देखकर दंग रह गए, देखें VIRAL VIDEO

क्या है मामलाः ताजा मामला मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के डोरबार गांव का है. इंडो नेपाल सीमा पर सटे जयनगर थाना पुलिस ने नेपाल से बिना नंबर के ऑटो में चार डीजे साउंड बॉक्स में से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए 4 डीजे साउंड बॉक्स में से 586 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः गिरफ्तार तस्कर की पहचान दरभंगा जिला के भाल पट्टी थाना क्षेत्र के तारसराय गांव निवासी कृष्ण कुमार साह के रूप में हुई है. पुलिस इस शराब तस्कर से गहन पूछताछ कर रही है. छापेमारी टीम में एसआई सुप्रिया कुमारी, पैंथर मोबाइल टीम के शुभम कुमार सिंह और दिलीप कुमार शामिल थे. इस तरह की नई तस्करी से पुलिस सतर्क है. एसपी सुशील कुमार ने डीजे साउंड में रखी शराब की पुष्टि करते हुए बताया जयनगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. शराब तस्कर नेपाल से शराब लाने की कोशिश कर रहा था.

"गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना नंबर के ऑटो पर रखे 4 डीजे साउंड बॉक्स में से 586 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. नेपाल से डीजे साउंड बॉक्स में शराब छुपा कर ला रहा था."- अमित कुमार, जयनगर थाना अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.