मधुबनी: पूर्ण शराब बंदी वाले बिहार में एक बार फिर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी (Liquor recovered from a house in Madhubani) हुई है. ताजा मामला बिहार के मधुबनी (madhubani crime news) जिले का है. जहां नगर थाना की पुलिस ने शहर के जेपी कॉलोनी में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर एक घर से भारी मात्रा में नेपाली बियर सहित विदेशी शराब जब्त किया. बताया जा रहा है कि जब्त किए गए शराब और बियर की कीमत करीब 7 लाख रुपए है. पुलिस की छापेमारी के दौरान दो तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: झखिया में पुलिस ने शराब के खिलाफ चलाया अभियान, चुलाई और विदेशी शराब बरामद
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्यवाई: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के जेपी कॉलोनी के एक घर में भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर तुरंत मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरु कर दी. घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने करीब 7 लाख रुपए के विदेशी शराब जब्त किए. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
मामले की छानबीन में जूटी पुलिस: बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से अलग-अलग ब्रांड के 1234 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया है. जिसमें नेपाली शराब भी शामिल है. वहीं पुलिस के इस कार्रवाई के बाद शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराबी और तस्कर लगातार शराब का इस्तेमाल कर कानून का उल्लंधन कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. लेकिन स्थानीय पुलिस और उत्पाद विभाग बार बार तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर जेपी कॉलोनी के घर में छापेमारी की जिसमें 7,00,000 लाख रुपए की शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसमें 1234 बोतल विदेशी शराब मिला है"- नगर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- सुपौल में ट्रक से 50 लाख की विदेशी शराब जब्त, चालक, उपचालक गिरफ्तार