मधुबनी: लॉक डाउन के दौरान भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. मधुबनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक हजार लीटर शराब जब्त किया है. इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.
जिले के रहिका थाना अंतर्गत सप्ता गांव में एक मोटर गैरेज से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि सप्ता पंचायत के पूर्व मुखिया राजा मोहन यादव इस शराब तस्करी में संलिप्त हैं. इस कार्रवाई में पूर्व मुखिया के मोटर गैरेज में शराब से लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया गया है. पुलिस को इस क्षेत्र में शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त की है.
पुलिस जांच में जुटी
सभी विदेशी शराब हरियाणा ब्रांड का है. इस लॉक डाउन में शराब मधुबनी कैसे पहुंचा? पुलिस इसकी जांच कर रही है.