ETV Bharat / state

मधुबनी में अपहृत बच्चा बरामद, तीन गिरफ्तार - नेपाल के एक फोन नंबर से कॉल कर मांगी थी फिरौती

मधुबनी पुलिस ने तीन दिन पूर्व अपहृत बालक को बरामद किया है. साथ ही तीन अपराधी की गिरफ्तारी भी हुई है. घटना लौकही थाना के छजना गांव की है.

बच्चा बरामद
बच्चा बरामद
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 5:21 PM IST

मधुबनीः पुलिस ने तीन दिन पूर्व अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया है. घटना में संलिप्त तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. घटना नरहिया थाना क्षेत्र के छजना गांव की है. बता दें कि 26 जनवरी के करीब 5 बजे शाम के आसपास इस घटना को अंजाम दिया गया. पांच अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से छजना गांव के 6 वर्षीय आयुष कुमार का अपहरण किया था.

पकड़े गए तीन अपराधी
पकड़े गए तीन अपराधी

नेपाल के सिम से मांगी थी फिरौती
अपराधियों ने नेपाली सिम द्वारा फोन पर 30 लाख रुपया की मांग की थी. परिजनों द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया. फुलपरास डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. तकनीकी सेल और गुप्त सूचना के आधार पर पहले संलिप्त दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया. फिर उसके निशानदेही पर सुपौल जिला के कटैया थाना के भीमनगर से एक अपराधी के साथ बच्चा को सकुशल बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा से 22 मानव खोपड़ी और 48 हड्डियों के साथ तस्कर गिरफ्तार, सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान

परिजनों ने दिया था नामजद आवेदन
परिजनों ने आवेदन में ललन कुमार मुखिया, अमित कुमार चौपाल, रोशन कुमार मंडल, दिनेश कुमार साह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसमें से तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अपराधियों के लिए छापेमारी की जा रही है. अब देखना है कि पुलिस कब आरोपियों को गिरफ्तारी करती है.

मधुबनीः पुलिस ने तीन दिन पूर्व अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया है. घटना में संलिप्त तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. घटना नरहिया थाना क्षेत्र के छजना गांव की है. बता दें कि 26 जनवरी के करीब 5 बजे शाम के आसपास इस घटना को अंजाम दिया गया. पांच अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से छजना गांव के 6 वर्षीय आयुष कुमार का अपहरण किया था.

पकड़े गए तीन अपराधी
पकड़े गए तीन अपराधी

नेपाल के सिम से मांगी थी फिरौती
अपराधियों ने नेपाली सिम द्वारा फोन पर 30 लाख रुपया की मांग की थी. परिजनों द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया. फुलपरास डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. तकनीकी सेल और गुप्त सूचना के आधार पर पहले संलिप्त दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया. फिर उसके निशानदेही पर सुपौल जिला के कटैया थाना के भीमनगर से एक अपराधी के साथ बच्चा को सकुशल बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा से 22 मानव खोपड़ी और 48 हड्डियों के साथ तस्कर गिरफ्तार, सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान

परिजनों ने दिया था नामजद आवेदन
परिजनों ने आवेदन में ललन कुमार मुखिया, अमित कुमार चौपाल, रोशन कुमार मंडल, दिनेश कुमार साह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसमें से तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अपराधियों के लिए छापेमारी की जा रही है. अब देखना है कि पुलिस कब आरोपियों को गिरफ्तारी करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.