मधुबनी: बेनीपट्टी के उच्चैठ में कालीदास विद्यापति विज्ञान महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को दो दिवसीय उच्चैठ कालीदास राजकीय महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार, पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा, सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.
मिथिला पेंटिंग और मोमेंटो किया गया भेंट
डीएम और डीडीसी के ओर से मिथिला की परंपरा के अनुसार अतिथियों को पाग, दोपटा से सम्मानित किया गया और मिथिला पेंटिंग और मोमेंटो भेंट किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राइजिंग स्टार की उपविजेता रही मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर के द्वारा गाये गये जय -जय भैरवी असुर भयावनि नामक गोसाउनिक गीत से की गई.
पर्यटन स्थल का मिलेगा दर्जा
प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि मां उच्चैठ वासिनी और कालिदास के संबंध को विश्व पटल पर लाने के लिये हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उच्चैठ सहित राज्य के सभी प्रमुख ऐतिहासिक, पौराणिक स्थलों और सभी प्रमुख स्थलों पर इस प्रकार का राजकीय महोत्सव मनाया जायेगा, ताकि इन सभी को पर्यटक मैप में जोड़कर पर्यटन स्थल का दर्जा दिया जा सके. साथ ही इन क्षेत्रों का समुचित विकास हो सके. राज्य सरकार इसके लिए कृत संकल्पित है.
प्रशासन को दिया धन्यवाद
डीएम एसके अशोक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये अनुमंडल और प्रखंड प्रशासन को धन्यवाद दिया. वहीं, उन्होंने मंत्री से जिले की विकास करने की भी बात कही. इसके बाद मैथिली ठाकुर, अर्जुन राय, डॉ. बिपिन बिहारी मिश्रा, वंदना सिंन्हा, लावण्य राज, नीतू नवनीत, पवन नारायण, रामबाबू झा, अरविंद कुमार, गौरव ठाकुर सहित अन्य कलाकारों के द्वारा मिथिला के लोक गीत, लोक नृत्य, जट जतिन, कत्थक नृत्य की मनोहर प्रस्तूती दी गई.