मधुबनी : बिहार के मधुबनी में इंद्र पूजा महोत्सव पर कलश शोभा यात्रा निकाली गई. झंझारपुर ललित कर्पूरी स्टेडियम में 26 सितंबर से इंद्र पूजनोत्सव का विधिवत् शुभारम्भ हो गया है. युवा क्लब की ओर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई थी. इसका उद्घाटन झंझारपुर एसडीएम कुमार गौरव, एसडीपीओ अशोक कुमार और नगर परिषद अध्यक्ष बबीता शर्मा ने किया. मिथिला की रीति के अनुसार सभी को पाग दोपट्टा से सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें : मधुबनी में धूमधाम से की गई ग्रामदेवता की पूजा अर्चना
मेला में लगेगा मीना बाजार : पूजा को लेकर यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. मैदान में मेला भी लगना शुरू हो गया है. इसमें मौत का कुआं, रामझूला, डिज्नीलैंड जैसे कई प्रकार के मनोरंजक चीजें यहां पहुंच गई है. मीना बाजार के लिए दुकानदार अभी से दुकान लगाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. पूजा कमेटी के कोषाध्यक्ष दीपक पोद्दार ने बताया कि पिछले 26 वर्षों से इंद्र पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
10 दिनों तक चलेगा इंद्र पूजन उत्सव : वहीं कमेटी के अध्यक्ष शिव शंकर शाह ने बताया कि 26 वर्षों से निरंतर पूजा की जा रही है. 1501 कन्याएं सिर पर कलश लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुईं. आज से 10 दिनों तक इंद्र पूजन उत्सव चलेगा. इधर पुजारी रामानंद मिश्र ने बताया कि वेदोच्चारण के साथ यहां पूजा होती है. इस कार्यक्रम के संपादन कमेटी के साथ-साथ सभी ग्रामीणों का सहयोग मिलता है.
"10 दिन तक पूजा होती है. अंतिम दिन 10 पंडित मिलकर हवन करते हैं. यहां आसपास के इलाके के सैकड़ों महिलाएं यहां अपनी मनौती लेकर पहुंचती हैं और मनोकामना पूर्ण होने पर माता सती को खोयछा भरती है".- रामानंद मिश्र, पुजारी
हर दिन होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम : कमेटी के लोगों ने बताया कि यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. प्रत्येक वर्ष आकर्षक ढंग से पूजा पंडाल और मूर्तियां बनाई जाती है. इस मौके पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है. इसमें नामी गायक गायिका पहुंचती हैं. पूजा के प्रथम दिन हजारों की संख्या में कुंवारी कन्या व महिला कलश यात्रा में शामिल होती है और उसी के साथ कलश स्थापना किया जाता है.