ETV Bharat / state

वो फैसले जिस वजह से सुर्खियों में रहे झंझारपुर सिविल कोर्ट के ADJ अविनाश कुमार - एडीजे अविनाश कुमार

मधुबनी के झंझारपुर सिविल कोर्ट के एडीजे अविनाश कुमार हाल के दिनों में अपने चर्चित फैसलों की वजह से चर्चा में रहे हैं. इस रिपोर्ट में जानें उनके द्वारा सुनाए गए कुछ चर्चित फैसले...

झंझारपुर सिविल कोर्ट
झंझारपुर सिविल कोर्ट
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 8:03 AM IST

Updated : Sep 26, 2021, 10:48 AM IST

मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर सिविल कोर्ट (Jhanjharpur Civil Court) के एडीजे (प्रथम) अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) अनोखे फैसले सुनाने की वजह काफी सुर्खियों में रहे हैं. हालांकि, पटना हाईकोर्ट के महानिबंधक ने आदेश जारी कर उनके न्यायिक कार्य करने पर रोक लगा दी है. हाल के दिनों में उन्होंने कई अजग-गजब फैसले सुनाए थे.

इसे भी पढ़ें-जज साहब अपने अनोखे फैसले के चलते हुए पावरलेस.. कुत्ता पालने की शर्त पर दी थी जमानत

एडीजे प्रथम अविनाश कुमार कोर्ट के चर्चित फैसलों पर एक नजर

18 अगस्तः अंधरामठ थाना कांड संख्या 184/2019 में आरोपी नीरज कुमार साफी को अपने गांव के पांच गरीब और अनपढ़ महिला या लड़की को साक्षर बनाने की शर्त पर जमानत दे दी गई थी. इस केस में आरोपी बीए पार्ट वन का छात्र है.

01 सितंबरः पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने के आरोपी मो. रुस्तम को मोहल्ला और घर के सामने नाला सफाई करने की शर्त पर जमानत दी गई थी.

7 सितंबरः फुलपरास थाना कांड संख्या 187/2021 में सरकारी अनाज की कालाबाजारी के आरोपी राजीव कुमार व नीतीश कुमार को अपने गांव के 25 गरीब परिवारों को दो-दो किलो दाल देने की शर्त पर जमानत दे दी गई थी. इनमें 25 प्रतिशत दलित परिवार का होना अनिवार्य था.

8 सितंबरः खुटौना थाना कांड संख्या 122/2020 में अवैध हथियार रखने के आरोपी राज मिस्त्री राम कुमार राम को अपने गांव के मंदिर में एक माह तक मुफ्त में काम करने की शर्त पर जमानत दे दी गई थी.

8 सितंबरः झंझारपुर आरएस ओपी कांड संख्या 32/2021 में मारपीट करने के आरोपी शिवजी मिश्रा व अशोक मिश्रा को गांव के पांच दलित परिवार के बच्चों को प्रतिदिन आधा-आधा लीटर दूध 6 महीने तक देने की शर्त पर जमानत दे दी थी. मामले के दोनों आरोपी दूध के कारोबार से जुड़े थे.

10 सितंबरः चाकू से हमला कर घायल करने के आरोपी मछली व्यवसायी मो. सज्जाद को घर में एक कुत्ता पालने और गलियों में घूमने वाले 5 कुत्तों को 45 दिनों तक भोजन कराने की शर्त पर जमानत दी गई थी.

16 सितंबरः फुलपरास थाना कांड संख्या 46/2018 में हथियार के साथ घर में घुसकर महिला की पिटाई करने के आरोपी महेन्द्र यादव को गांव के मंदिर व पार्क के पास सार्वजनिक जगहों पर 10 फलदार पौधे लगाने की शर्त पर जमानत दे दी गई थी.

16 सितंबरः लौकहा थाना काणं संख्या 130/2021 में घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोपी ललन कुमार साफी को गांव की सभी महिलाओं का 6 माह तक मुफ्त में कपड़ा धोने व आयरन करने की शर्त पर जमानत दी है. ललन कुमार साफी कपड़ा साफ कर जीवन यापन करता है.

मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर सिविल कोर्ट (Jhanjharpur Civil Court) के एडीजे (प्रथम) अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) अनोखे फैसले सुनाने की वजह काफी सुर्खियों में रहे हैं. हालांकि, पटना हाईकोर्ट के महानिबंधक ने आदेश जारी कर उनके न्यायिक कार्य करने पर रोक लगा दी है. हाल के दिनों में उन्होंने कई अजग-गजब फैसले सुनाए थे.

इसे भी पढ़ें-जज साहब अपने अनोखे फैसले के चलते हुए पावरलेस.. कुत्ता पालने की शर्त पर दी थी जमानत

एडीजे प्रथम अविनाश कुमार कोर्ट के चर्चित फैसलों पर एक नजर

18 अगस्तः अंधरामठ थाना कांड संख्या 184/2019 में आरोपी नीरज कुमार साफी को अपने गांव के पांच गरीब और अनपढ़ महिला या लड़की को साक्षर बनाने की शर्त पर जमानत दे दी गई थी. इस केस में आरोपी बीए पार्ट वन का छात्र है.

01 सितंबरः पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने के आरोपी मो. रुस्तम को मोहल्ला और घर के सामने नाला सफाई करने की शर्त पर जमानत दी गई थी.

7 सितंबरः फुलपरास थाना कांड संख्या 187/2021 में सरकारी अनाज की कालाबाजारी के आरोपी राजीव कुमार व नीतीश कुमार को अपने गांव के 25 गरीब परिवारों को दो-दो किलो दाल देने की शर्त पर जमानत दे दी गई थी. इनमें 25 प्रतिशत दलित परिवार का होना अनिवार्य था.

8 सितंबरः खुटौना थाना कांड संख्या 122/2020 में अवैध हथियार रखने के आरोपी राज मिस्त्री राम कुमार राम को अपने गांव के मंदिर में एक माह तक मुफ्त में काम करने की शर्त पर जमानत दे दी गई थी.

8 सितंबरः झंझारपुर आरएस ओपी कांड संख्या 32/2021 में मारपीट करने के आरोपी शिवजी मिश्रा व अशोक मिश्रा को गांव के पांच दलित परिवार के बच्चों को प्रतिदिन आधा-आधा लीटर दूध 6 महीने तक देने की शर्त पर जमानत दे दी थी. मामले के दोनों आरोपी दूध के कारोबार से जुड़े थे.

10 सितंबरः चाकू से हमला कर घायल करने के आरोपी मछली व्यवसायी मो. सज्जाद को घर में एक कुत्ता पालने और गलियों में घूमने वाले 5 कुत्तों को 45 दिनों तक भोजन कराने की शर्त पर जमानत दी गई थी.

16 सितंबरः फुलपरास थाना कांड संख्या 46/2018 में हथियार के साथ घर में घुसकर महिला की पिटाई करने के आरोपी महेन्द्र यादव को गांव के मंदिर व पार्क के पास सार्वजनिक जगहों पर 10 फलदार पौधे लगाने की शर्त पर जमानत दे दी गई थी.

16 सितंबरः लौकहा थाना काणं संख्या 130/2021 में घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोपी ललन कुमार साफी को गांव की सभी महिलाओं का 6 माह तक मुफ्त में कपड़ा धोने व आयरन करने की शर्त पर जमानत दी है. ललन कुमार साफी कपड़ा साफ कर जीवन यापन करता है.

Last Updated : Sep 26, 2021, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.