मधुबनी: जिले में महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष विक्रमशिला देवी की अध्यक्षता में महिला जदयू की बैठक का आयोजन किया गया. जिले के 21 प्रखंड अध्यक्ष को मनोनयन पत्र दिया गया है. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी बूथ पर तेजी से काम करने पर जोर दिया गया.
महिला जदयू की बैठक
महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष विक्रमशिला देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को महिला जदयू की बैठक का आयोजन किया गया है. जिलाध्यक्ष ने मनोनीत जिले के 21 प्रखंड अध्यक्ष को मनोनयन पत्र दिया है. इस मौके पर जिलाध्यक्षा विक्रमशिला देवी ने बताया कि जिले के सभी 21 प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष को मनोनीत किया गया. इसके साथ ही सभी पंचायतों में पंचायत अध्यक्ष बनाया जाएगा.
विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी बूथ पर बूथ सखी का निर्माण कार्य किया जाएगा. 22 जून से 30 जून तक एक अभियान चलाकर बूथ स्तर पर काम किया जाएगा. नीतीश कुमार की महिलाओं को पंचायत में 50% आरक्षण, राजकीय प्रशासन में 35 % आरक्षण और महिलाओं के लिए आजीविका योजना में कुटीर उद्योग लगाने के लिए 85% अनुदान देने का काम किया गया है. अब तक सबसे बड़ा काम शराब बंदी लागू करने का काम किया गया है, जिससे महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं. विधानसभा चुनाव 2020 में शत प्रतिशत वोट देने के लिए महिलाएं मिलकर काम करेंगी.