मधुबनीः मधेपुर प्रखंड क्षेत्र के कोसी दियारा इलाका में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नाव से गांवों का दौरा किया. वहीं, पप्पू यादव ने बकुवा, भरगामा, टेंगराहा और करहारा गांव का भ्रमण भी किया. इस दौरान पप्पू यादव कई जगह पर जनता से रूबरू भी हुए.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अभी तक प्रशासन की ओर से कहीं भी राहत शिविरों को नहीं चलाया गया है. जबकि कोसी नदी उफान पर हैं. लोगों के साथ-साथ मवेशी का भी ख्याल नहीं रखा गया है. इससे ज्यादा दुर्भाग्य और क्या होगा.
जाप सुप्रीमो ने नीतीश सरकार पर लगाए आरोप
पप्पू यादव ने लोगों से अपील किया कि पिछले, 15 साल की सरकार में अप लोगों की किसी भी तरह से कोई भलाई का काम नहीं किया गया है. आप हमें मौका दें तो 3 साल में इस कोशी बेल्ट का कायाकल्प कर देंगे. अगर ऐसा नहीं किया तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा. इस दौरे के दौरान काफी लोग मौजूद थे.