मधुबनी: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. ऐसे में मरीजों की सुविधा के लिए जिले के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बना दिए गए हैं.
बिना जांच प्रवेश की अनुमति नहीं
सिविल सर्जन डॉ. के सी चौधरी ने बताया की कैरोना वायरस को लेकर जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. नेपाल के रास्ते चीन और फिलीपींससे आने वाले विदेशियों की जांच करने के उपरांत ही जिले में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.
कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट
चीन में कोरोना वायरस बेकाबू हो रहा है. अभी तक चीन में कोरोना वायरस से पीड़ित 425 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना वायरस से करीब बीस हजार लोग संक्रमित है. ऐसे में भारत भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट हो गया है.