मधुबनी: जिले के NH-57 पर मक्के से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खाई में जा गिरा. बताया जाता है कि ट्रक की तेज रफ्तार काफी तेज थी. इस घटना में ट्रक चालक और खलासी भी ट्रक में फंसे गए, जबकि एक घायल महिला की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई है.
खाईं में गिरा ट्रक, एक महिला की मौत
दरअसल, घटना जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के समिया चौक की है. बताया गया कि ट्रक तेज रफ्तार से NH-57 से जा रहा था. तभी चालक ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक सहित 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा. बताया गया कि यह घटना सुबह 7.40 बजे की है. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने ड्राईवर और खलासी को गाड़ी से निकालने का प्रयास कर रहे हैं. ट्रक अभी भी पानी में फंसा हुआ है.
कुछ लोगों का कहना है कि ट्रक NH-57 के पेट्रोल पंप के पास से ही ओवरटेक करके आगे आई और पहले डंपर में ठोकर मारा. इसके बाद समाने आई महिला को ठोकर मारते हुए खाईं में जा गिरा. वहीं, जख्मी महिला की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया, जहां रास्ते में महिला की मौत हो गई.
पुलिस चालक और खलासी को निकालने में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही भैरवस्थान थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को निकालने का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि तीन क्रेन के माध्यम से ट्रक को निकालने की कोशिश हो रही है. लेकिन उसके बाद भी ट्रक को बाहर नहीं निकाला जा सका है. एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर जाम लग गया है, जिसको पुलिस हटाने का प्रयास कर रही है. आपको बता दें कि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि ट्रक में चालक और खलासी के साथ कितने लोग फंसे हुए हैं.