दरभंगा: लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न राज्यों में फंसे अप्रवासियों को लाने की पहल शुरू हो चुकी है. इसी क्रम 5 मई को राजस्थान के कोटा तथा केरल से यात्रियों को लेकर ट्रेन दरभंगा जंक्शन पहुंच रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यवस्था के साथ साथ सभी यात्रियों को मिथिला पेंटिंग चित्रित मास्क पहनाकर विदा करने की योजना है. इसके लिए स्थानीय कलाकारों से एक हजार मास्क बनवाया गया है.
वहीं कलाकार आशा झा ने बताया कि कोरोना को लेकर जागरुकता के मद्देनजर, उन्होंने मास्क पर मिथिला पेंटिंग बनाकर लोगों में बांटने का इच्छा जिलाधिकारी से जाहिर की थी. इस बीच डीएम डॉ त्यागराजन की ओर से एक हजार मास्क बनाने का आर्डर दिया गया. जिसे यहां के स्थानीय कलाकारों की मदद से उन्होंने पांच दिनों में तैयार किया है. वहीं जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा की संकट की इस घड़ी में कलाकारों को भी इससे रोजगार मिला गया. वहीं उन्होंने बताया की सभी मास्क सूती कपड़े के बने हुए हैं, जिन्हें आसानी से धोकर पुन: पहना भी जा सकता है. इसको बनाने में मानकों का पूरा ख्याल भी रखा गया है.
लॉकडाउन में कलाकारों को मिला रोजगार
डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से बाहर से आ रहे लोगों को मिथिला पेंटिंग चित्रित मास्क दिया जाएगा. अपने कल्चर के जरिए जागरुकता अभियान से लोग खुद को आसानी से जोड़ पाएंगे. साथ ही इस कला से जुड़े कलाकारों को लॉकडाउन की अवधि में इससे रोजगार मिला है. वही उन्होंने बताया की सूती कपड़ों पर बनाए गए मास्क कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में कारगर साबित हो रही है.