मधुबनी: जिले के कमला बलान नदी में अवैध रूप से बालू खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. बरसात के मौसम में बालू खनन पर सरकार की ओर से रोक लगाई गई है. इसके बावजूद बड़े पैमाने पर अवैध बालू का खनन किया जा रहा है. जिसको लेकर खनन विभाग के अधिकारी की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.
अवैध बालू खनन जारी
खनन विभाग के अधिकारी के आदेश पर अवैध रूप से बालू खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. बालू का अवैध खनन झंझारपुर के कमला नदी से किया जा रहा था. इस मामले को लेकर झंझारपुर अंचलाधिकारी कन्हैयालाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस की ओर से बालू लोड सहित दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.
2 ट्रैक्टर के साथ बालू माफिया गिरफ्तार
बिहार खनन अधिनियम कांनसेस प्रिवेंट ऑफ इलीगल माईनिंग ट्रांसपोर्ट एवं स्टोरेज रूल्स 2019 के नियम 56(1) और एम्पोवेरर्मेंटल प्रोटक्शन एक्ट 1985 की धारा 15 के अनुसार दोनों ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस की ओर से लगातार अवैध बालू के खनन पर रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान चालाया जा रहा है. बहरहाल खनन विभाग के अधिकारी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.