मधुबनी: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. जिले में प्रवासी मजदूरों का आगमन भी जारी है. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. वहीं, जिले में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है.
बता दें कि जिले में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कुल संख्या 33 पहुंच गई. वहीं, जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरी ने बताया कि ये दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज में एक महिला गाजियाबाद से आई है. तो दूसरा व्यक्ति महाराष्ट्र से आया है. इन दोनों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील
इसके अलावे जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 14 मई अब तक कुल 1277 सैंपल की जांच हुई थी. जिसमें 1065 केस नेगेटिव पाए गए हैं. जबकि 31 केस पॉजिटिव पाए गए थे. अभी 181 लोगों की रिपोर्ट आना पेंडिंग है. जिलाधिकारी ने कोरोना महामारी के समय लोगों से एहतियात बरतने की अपील की. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही मास्क पहने और सेनेटाइजर का उपयोग करें.