मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में एक सनकी पति ने पत्नी के हत्या कर (Man killed his wife in Madhubani) दी. उस पर पहली पत्नी के हत्या करने का भी आरोप है. इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को कड़ी सजा देने की मांग की है. घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मानसिंहपट्टी गांव की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच रही है.
यह भी पढ़ें: प्रेमी ने प्रेमिका को नए साल में गिफ्ट किया उसके पति का शव, पत्नी समेत 5 गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार बासोपट्टी थाना (Basopatti Police Station) क्षेत्र के मानसिंहपट्टी गांव में सोनी देवी नाम की महिला का शव बरामद हुआ है. मृतका का गला दबाकर हत्या कर दी गई है. हत्या के आरोप मृतका के पति दिनेश पर लगा है, जो कि दस पहले भी अपनी पहली पत्नी के हत्या मामले में भी आरोपी है. ग्रामीणों के अनुसार आरोपी ने पहली पत्नी की हत्या 10 साल पहले की थी. उसके बाद उनसे सोनी कुमारी से शादी कर ली. अब उसने दूसरी पत्नी सोनी की भी हत्या कर दी है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी घर से फरार है. पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही आरोपी को पकड़ने छापेमारी की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि मृतका की मौत कैसे हुई है. इधर, दो पत्नियों के हत्या करने के आरोपी को लेकर स्थानीय लोग काफी गुस्से में है. ग्रामीणों की मांग है कि हत्यारे को पकड़कर सख्त सजा दी जाए.
यह भी पढ़ें: अररियाः 24 घंटे पहले हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो लोग गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP