मधुबनी: केंद्र सरकार द्वारा जनधन खाते में भेजे गए पैसे निकालने को लिए बैंकों में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कोरोना को लेकर सरकार द्वारा भेजी गई सहायता राशि निकालने के लिए उमड़ी इस भीड़ से लॉकडाउन के सभी प्रयासों पर पानी फिरता दिख रहा है. इस बीच लोगों में फैली अफवाह से बैकों के बाहर खड़ी भीड़ को रोक पाना मुश्किल हो रहा है.
बता दें कि जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने सभी इंस्पेक्टरो एवं थानाध्यक्षों को सख्ती से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है. वहीं इसको लेकर पुलिस प्रशासन कि तरफ से कोई पहल नहीं दिख रही है. जिला के बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र के सभी बैंकों में प्रधानमंत्री जनधन खाते में भेजे गए पैसे को निकालने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ रही हैं. वहीं कई ग्राहकों ने बताया कि सरकार द्वारा भेजी गई राशि कि निकासी नहीं की गई तो यह राशि वापस चली जाएगी. इससे बैंकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया हैं.
सहायता राशि को लेकर अफवाह
इस बीच बैंको के बाहर काफी लंबी कतार लग गयी जो काफी बेचैनी से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. वहीं बैंक कर्मचारियों नें सभी को बताया किसी का पैसा सरकार वापस नहीं लेगी. इस अफवाह में ना पड़े. सभी का पैसा सुरक्षित है. वहीं जिलाधिकारी के आदेश के बाबजूद बिस्फी थानाध्यक्ष कुंभकर्णी निंद्रा में सोए हैं.