मधुबनी: जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बेहटा पंचायत में गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गयी. जिससे एक महिला आग बुझाने की कोशिश में झुलस गयी और घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सिलेंडर लीक होने से लगी आग
जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी अंचल के बेहटा पंचायत के निवासी रामाशीष ठाकुर के घर में सिलेंडर लीक होने से आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं आग लगने पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घर के सदस्यों को किसा तरीके से बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया.
ये भी पढ़ें- रुई गोदाम में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
"कुछ दिनों बाद पोती की शादी होने वाली थी. जिसकी तैयारी चल रही थी. आग लगने से डेढ़ लाख रुपये, कपड़ा, जेवरात, बर्तन, अनाज सहित पांच लाख से अधिक मूल्य की संपति जलकर राख हो गयी" -रामाशीष ठाकुर, गृहस्वामी
"घटना स्थल पर पहुंचकर संबंधित को क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को जो भी संभव हो सकेगा मदद की जाएगी." -पल्लवी कुमारी गुप्ता, सीओ