मधुबनीः जिला में शुक्रवार की रात तेज आंधी-तूफान के साथ खूब बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिससे जान-माल की भारी क्षति होने की आशंका है. साथ ही खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. इस दौरान बिजली की आपूर्ति रोक दी गई थी.
फसलों का भारी नुकसान
करीब आधे घंटे तक जमकर हुई बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं के साथ-साथ आम और लीची को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया है. दो दिन पहले हुई बारिश ने भी फसलों को नुकसान पहुंचाया था. किसान अभी संभल भी नहीं पाए थे कि ओलावृष्टि हो गई. जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी.
सरकार से मुआवजे की मांग
किसानों ने कहा कि प्रकृति की इस मार से हमारी फसल बुरी तरह तबाह हो गई है. रबि की फसल से काफी उम्मीद थी. कर्ज लेकर खेती की थी. लेकिन फसल तो घर भी नहीं आ सकेगी. ऐसे में किसानों ने सरकार से मदद की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार मुआवजे की व्यवस्था करे, नहीं तो हमारे सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो जाएगी.