मधुबनी: जिले में अपराध के बढ़ते दर को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव नीतीश सरकार पर जमकर निशान साधा है. उन्होंने राज्य में हत्या, लूट और चोरी जैसी घटनाओं के लिए राज्य सरकार के कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, पुलिस प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े किये. देवेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि आने वाले 9 अगस्त को मधुबनी जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए 'जान बचाओ, जुल्म मिटाओ' अभियान के तहत जन आक्रोश मार्च और महाधरना का आयोजन किया जाएगा.
अगस्त क्रांति के अवसर पर निकाला जाएगा मार्च
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अगस्त क्रांति के अवसर पर 9 अगस्त को 11 बजे दिन में जलधारी चौक से जिला समाहरणालय तक जन आक्रोश मार्च निकलेगा. उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले में हत्या, लूट, डकैती और चोरी की घटना आम बात हो गई है. अपराध का स्तर काफी बढ़ गया है. वहीं, बेखौफ अपराधी हिंसक घटनाओं को भी अंजाम देकर भागने में सफल हो जाते हैं. पुलिस कुछ भी करने में असफल साबित हो रही है. आम जनता एक तरफ बाढ़ से त्रस्त है तो दूसरी तरफ अपराध से त्रस्त है. सरकारी तंत्र इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. इसको कम करने के लिए हमने ये जन आक्रोश मार्च करने का फैसला किया है.
जिले में फिर से होगी शांति
देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मिथिलांचल का धरोहर हमेशा से शांति भरा वातावरण ही रहा है, जो अब ऐसे वारदातों के कारण खत्म हो रहा है. यह ऐसा समय है कि लोगों के जानमाल की रक्षा भी प्रशासन नहीं कर पा रही है. वहीं, कई दिनों से बिहार में मॉब लिंचिग के कारण 10 निर्दोष लोगों की हत्या हो चुकी है. सरकार क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म के मोर्चों पर शांत क्यों है यह समझ से बाहर है. यह मार्च जात-पात, दल राजनीति से ऊपर होगा. इस मार्च में सिर्फ जिला को सर्वोपरि रखा गया है.