मधुबनी: जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के कई गावों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ के पानी से मुख्य सड़क टूट गया है. जिससे लोगों का आवागवन पूरी तरह से ठप हो गया है. नूरचक पंचायत के वार्ड संख्या एक, दो, तीन सहित वार्ड बिस्फी सिंहासो और सिंघिया में लोगों के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इससे इलाके के लोगों मे त्राहिमाम की स्थिति है.
इस बाढ़ कारण जहां एक तरफ लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं ग्रामीण दाने दाने को मोहताज हो गए है. लोग कई दिनों से किसी तरह गुजारा कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी परिस्थिति में कोई हमारी मदद नही कर रहा है. स्थानीय नेता केवल चुनाव के समय ही आते हैं और बड़े बड़े वादे कर के चले जाते हैं. कोई राहत तक नहीं मिल पाई है.
नाव और राहत की भी मांग
वहीं सिंहासो पंचायत के छ्छुवा गांव के समीप मुख्य सड़क टूट जाने से लोगों का आवागवन पूरी तरह से बाधित हो गई है. बलहा, बरदाहा, जानीपुर, जगवन, उसौथू, रुपौली, परसौनी, सिंघिया, नाहंस, रथौस आदि कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने नाव और राहत की भी मांग की है. वहीं बिस्फी के अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद नाव और राहत कार्य की व्यवस्था की जा रही है.