ETV Bharat / state

मधुबनी में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज, DM ने की पुष्टि - corona positive patient

जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिले के झंझारपुर से दो व्यक्ति, मधुबनी पुलिस लाइन के एक महिला कॉस्टेबल, कलुआही से एक और मधेपुर से एक पॉजिटिव केस सामने आया है.

madhubani
madhubani
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 6:31 PM IST

मधुबनी: जिले में सोमवार को एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने एक वीडियो जारी कर इसकी पुष्टि की है. डीएम ने कहा है इसको लेकर जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. उन्होंने सभी जिलावासियों से सतर्क रहकर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि जिले के झंझारपुर से दो व्यक्ति, मधुबनी पुलिस लाइन के एक महिला कॉस्टेबल, कलुआही से एक और मधेपुर से एक पॉजिटिव केस सामने आया है. उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिव पाए गए लोगों को क्वारंटाइन कर रखा गया था. इनमें से चार लोग बिहार से बाहर से आए हुए है. वहीं महिला कॉस्टेबल नालंदा से कुछ दिन पहले ही ट्रांसफर होकर आई है. उन्होंने बताया कि अभी तक 500 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें पांच पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

बनाया जाएगा कंटेनमेंट जोन
जिला प्रशासन ने पहले ही इन पांच लोगों को क्वारंटाइन कर रखा था. डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन सभी मिलकर पूरी सतर्कता से काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी मरीजों को जहां रखा गया है, वहां एक अलग से कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. इस जोन के तीन किलोमीटर परीधी में किसी के भी बाहर आने पर प्रतिबंध होगा. उन्होंने कहा कि रोजना जिले से बाहर से आने वाले लोगों को रोककर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है.

करें लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
डीएम ने सभी जिलावासियों को धैर्य से सतर्कतापूर्वक रहने को कहा है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ काम कर रहा है. उन्होंने सभी जिलावासियों से सतर्कता से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन करने की अपील की है.

मधुबनी: जिले में सोमवार को एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने एक वीडियो जारी कर इसकी पुष्टि की है. डीएम ने कहा है इसको लेकर जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. उन्होंने सभी जिलावासियों से सतर्क रहकर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि जिले के झंझारपुर से दो व्यक्ति, मधुबनी पुलिस लाइन के एक महिला कॉस्टेबल, कलुआही से एक और मधेपुर से एक पॉजिटिव केस सामने आया है. उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिव पाए गए लोगों को क्वारंटाइन कर रखा गया था. इनमें से चार लोग बिहार से बाहर से आए हुए है. वहीं महिला कॉस्टेबल नालंदा से कुछ दिन पहले ही ट्रांसफर होकर आई है. उन्होंने बताया कि अभी तक 500 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें पांच पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

बनाया जाएगा कंटेनमेंट जोन
जिला प्रशासन ने पहले ही इन पांच लोगों को क्वारंटाइन कर रखा था. डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन सभी मिलकर पूरी सतर्कता से काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी मरीजों को जहां रखा गया है, वहां एक अलग से कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. इस जोन के तीन किलोमीटर परीधी में किसी के भी बाहर आने पर प्रतिबंध होगा. उन्होंने कहा कि रोजना जिले से बाहर से आने वाले लोगों को रोककर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है.

करें लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
डीएम ने सभी जिलावासियों को धैर्य से सतर्कतापूर्वक रहने को कहा है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ काम कर रहा है. उन्होंने सभी जिलावासियों से सतर्कता से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.