मधुबनीः बिहार में जमीन विवाद का मामला बढ़ गया है. आए दिन इसको लेकर कोई न कोई घटना होती रहती है. ताजा मामला बिहार के मधुबनी का है. जिले में जमीन विवाद में फायरिंग (Firing in land dispute in Madhubani) का मामला सामने आया है. घटना में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है. जिसके बाद घर वालों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: भारत-नेपाल सीमा पर डकैतों का आतंक, सीतामढ़ी में व्यवसाई के घर से 8 लाख की लूट
फुलपरास थाना का मामलाः गोलीबारी की घटना जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के फुलकाही गांव की है. मृतक की पहचान योगेन्द्र यादव के रूप में हुई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दो पक्षों में जमीन विवाद में गोलीबारी की सूचना मिली है. जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर घटना के बाद से घर वालों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
पहले भी कई बार हो चुकी है गोलीबारीः बता दें कि बिहार में मधुबनी में जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना लगातार सामने आती रही है. बीते एक स्पाह पूर्व भी लौकही थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं बीते 18 दिसंबर को भी जमीन विवाद में गोलीबारी हुई थी, जिस मामले में पुलिस ने सुपौल से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस तरह से मधुबनी में जमीन विवाद में बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ेंः रोहतास में बेखौफ बदमाश ने युवक को मारी गोली, घायल का चल रहा है इलाज