मधुबनी: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कहर ने कई परिवारों को छिन्न-भिन्न कर दिया है. कई परिवार बिखर गये. दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक ऐसा ही मामला मधुबनी में देखने को मिला जहां मात्र तीन दिनों के अंतराल पर परिवार को दो सदस्यों को कोरोना ने छीन लिया. मृतक कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि मधुबनी के प्रसिद्ध चिकित्सक दंपति थे.
इस डॉक्टर दंपति की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी मुखाग्नि देंगी. जरा उस बेटी के बारे सोचें जिसने तीन दिनों के अंतराल में ही अपने मां-बाप को खो दिया. उस बेटी ने अभी तीन दिन पहले ही डॉक्टर पिता सुमन नायक को मुखाग्नि दी थी. पिता की चिता अभी ठंडी में नहीं हुई थी कि मां डॉ. रेणु नायक को मुखाग्नि देनी पड़ी.
कोरोना के मामलों में कमी को देखते बिहार सरकार (Bihar Government) ने अनलॉक (Unlock) शुरू किया है. इसी बीच मधुबनी (Madhubani) के एक प्रसिद्ध डॉक्टर दंपति की कोरोना संक्रमण से मौत ने प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है.
ये भी पढ़ें: वैशाली: महनार अनुमंडल पदाधिकारी की कोरोना से मौत, पटना के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
दो दिन पहले हुई थी पति की मौत
मधुबनी के प्रसिद्ध डॉक्टर सुमन नायक एवं उनकी पत्नी डॉ. रेणु नायक की कोरोना से मौत हो गई. डॉक्टर सुमन नायक की मौत बुधवार को दानापुर (Danapur) के एक निजी अस्पताल में हुई थी. उनकी पत्नी डॉ. रेणु नायक की हालत भी गंभीर थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वे वेंटिलेटर पर थीं.
आज पत्नी ने दम तोड़ा
डॉ. रेणु नायक दानापुर के निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थीं. उसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार की वे भी कोरोना से जिंदगी की जंग हार गयीं.
ये भी पढ़ें: BPSC 64th Result: BDO की पत्नी का राजस्व सेवा के लिए हुआ चयन
कुछ दिन पूर्व संक्रमित हुए थे डॉक्टर दंपति
बताया जाता है कि डॉक्टर दंपति कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद से दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा था. दो दिनों के अंतराल पर दोनों की मौत हो गयी.
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
डॉ. रेणु नायक के शव को पटना से उनके पैतृक गांव मधुबनी के भगवतीपुर गांव लाया गया है. यहीं पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. डॉक्टर दंपति की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी मुखाग्नि देंगी.
गांव में पसरा मातम
डॉक्टर दंपति की मौत से उनके पैतृक गांव में मातम पसरा है. बीजेपी एमएलसी सुमन महासेठ, मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ, समाजसेवी प्रह्लाद पूर्वे, विनोद पूर्वे, अमित कुमार सहित अन्य लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे.