मधुबनी: बिहार में अपराधियों का तांडव काफी बढ़ गया है. जिले में भी अपराध काफी बढ़ गया है. ताजा मामला जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव का है. जहां अपराधियों ने पूर्व मुखिया को गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की.
अपराधी हो गए फरार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करीब दर्जन भर अपराधियों ने गांव में घुसकर पहले कई राउंड फायरिंग की. जिससे गांव के लोग काफी डर गए. फिर अकेले देख मुखिया को गोली मार दी. इसके बाद से अपराधी वहां से फरारा हो गए. हत्या का कारण आपसी रंजीश बताया जा रहा है.
'जल्द होगी गिरफ्तारी'
वहीं, ग्रामीणों ने एक अपराधी को धर-दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल जयनगर डीएसपी सुमित कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटे है. उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द होगी.