मधुबनी: 18 फरवरी से चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह का समापन जिला परिवहन कार्यालय में हुआ. इस दौरान जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने सड़क सुरक्षा माह में लोगों को जागरूक करने वाले और मदद करने वाले छात्रों, अध्यापकों सहित अन्य लोगों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. जिला पदाधिकारी ने सभी से यातायात नियमों को पालन करने के लिए कहा.
जागरूक किया गया
बता दें कि एक माह से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा था. इस दौरान सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों, आम नागरिकों को सड़क पर सुरक्षित यात्रा के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कई कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया गया. सड़क पर वाहन चलाने के दौरान या वाहन से और सड़क पार करने के दौरान घायल हुए लोगों की मदद करने वाले गुड समेरिटन को जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा माह का समापन, लोगों को किया गया जागरूक
यातायात का करें पालन
इस दौरान जिलाधिकारी अमित कुमार ने लोगों को अपने आस-पास और घर के लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा. ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.