मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में वज्रपात से एक व्यक्ति और एक भैंस की मौत हो गई. घटना लखनौर प्रखंड क्षेत्र की बलिया पंचायत की हैं. मृतक की पहचान लखनौर थाना क्षेत्र के बलिया मुसहरी निवासी 60 वर्षीय बच्चेलाल सदाय के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया बच्चे लाल सदाय अन्य दिनों की भांति शनिवार को भी कुमराही बांध के पास भैंस चराने गये थे. तेज बारिश के साथ वज्रपात हुई. मौके पर ही भैंस और बच्चेलाल सदाय की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Weather: बिहार में ठनका गिरने से 13 की मौत, इन जिलों के लिए आज भारी बारिश का अलर्ट
"घटना की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर जाकर मृतक तथा उसके परिवार की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने का आदेश दिया गया है. सरकार द्वारा मिलने वाली सभी आवश्यक सहायता मृतक के आश्रित को उपलब्ध कराई जाएगी"- विकेश पांडेय, अंचल अधिकारी, लखनौर
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजाः लखनौर थानाध्यक्ष नीलिमा कुमारी ने बताया कि भैंस चराने के दौरान वज्रपात से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. शव की पहचान हो गई है. अपने क्षेत्र में हुए इस असामयिक घटना पर बलिया पंचायत के मुखिया विजय यादव सहित कई लोगों ने दुख व्यक्त किया है. मृतक के परिवार को सांत्वना प्रदान की है. बता दें कि आपदा विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों से बारिश के समय घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जाती है.
भरण पोषण की सताने लगी चिंताः मृतक अपने पीछे दो पुत्र बिकाऊ सदाय तथा रघुवीर सदाय और एक पुत्री को छोड़ गया है. घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली सभी बदहवास हो गये. मृतक की पत्नी पुलिया देवी तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. सभी को अब परिवार के भरण पोषण की चिंता सताने लगी. लोगों ने बताया कि काफी मुश्किल से मजदूरी से उसके परिवार का भरण पोषण हुआ करता था. गरीबी के मार परिवार के ऊपर कुदरत का कहर. अब इन लोगों को भोजन में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.