ETV Bharat / state

मधुबनी: दीपावली की रात 8 अपराधियों ने की कारोबारी के घर में लूटपाट

author img

By

Published : Oct 28, 2019, 2:34 PM IST

पीड़ित अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि करीब 12 बजे आंगन में खटखट की आवाज सुनाई दी. उसके बाद उसकी पत्नी ने खिड़की से कुछ लोगों को घर के आंगन में घुसते देखा और डर से रोने लगी.

मधुबनी में रात को आठ अपराधियों ने व्यवसायी के घर में लूटपाट की

मधुबनी: जिले में 8 अपराधियों ने दीपावली की रात किराना व्यवसायी के घर में लाखों के गहने और पैसे की लूट की. अपराधियों ने पहले तो घर के लोगों को मारा पीटा और फिर व्यवसायी के घर का सारा सामान लूट लिया.

eight criminals looted businessman house
विरोध करने पर अपराधियों ने की मारपीट

अपराधियों ने दीपावली की रात जमकर की लूटपाट
दरअसल, पूरा मामला जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के लौकहा बाजार की है. जहां दीपावली की रात को 8 अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी के घर में धावा बोल दिया. बताया जाता है कि जब घर के लोग सो रहे थे तो घर में 8 अपराधी घुस आये और सामान की चोरी करने लगे. जिसके बाद घर के सबसे बुजुर्ग सदस्य की आंख आवाज से खुली. इसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो बदमाश उन्हें पीटने लगे और सामान लूटने के बाद फरार हो गये.

आठ अपराधियों ने व्यवसायी के घर में लूटपाट की

विरोध करने पर सदस्यों को पीटा
पीड़ित अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि रात 11 बजे जब सब पूजा करने के बाद सोने चले गये तो, करीब 12 बजे आंगन में खटखट की आवाज सुनाई दी. उसके बाद उनकी पत्नी ने खिड़की से कुछ लोगों को घर के आंगन में घुसते देखा और डर से रोने लगी. इसके बाद रोने की आवाज सुनकर अपराधी सतर्क हो गये और दरवाजा तोड़कर कमरे में घुस गये और जमकर लूटपाट करने लगे. उन्होंने कहा कि जब पिताजी इसका विरोध करने लगे तो चोरों ने उन्हें मारा और लहुलुहान कर दिया और 2 लाख नगद रुपये और 3 लाख के गहने लूटकर फरार हो गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद डीएसपी सुनीता कुमारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

मधुबनी: जिले में 8 अपराधियों ने दीपावली की रात किराना व्यवसायी के घर में लाखों के गहने और पैसे की लूट की. अपराधियों ने पहले तो घर के लोगों को मारा पीटा और फिर व्यवसायी के घर का सारा सामान लूट लिया.

eight criminals looted businessman house
विरोध करने पर अपराधियों ने की मारपीट

अपराधियों ने दीपावली की रात जमकर की लूटपाट
दरअसल, पूरा मामला जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के लौकहा बाजार की है. जहां दीपावली की रात को 8 अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी के घर में धावा बोल दिया. बताया जाता है कि जब घर के लोग सो रहे थे तो घर में 8 अपराधी घुस आये और सामान की चोरी करने लगे. जिसके बाद घर के सबसे बुजुर्ग सदस्य की आंख आवाज से खुली. इसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो बदमाश उन्हें पीटने लगे और सामान लूटने के बाद फरार हो गये.

आठ अपराधियों ने व्यवसायी के घर में लूटपाट की

विरोध करने पर सदस्यों को पीटा
पीड़ित अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि रात 11 बजे जब सब पूजा करने के बाद सोने चले गये तो, करीब 12 बजे आंगन में खटखट की आवाज सुनाई दी. उसके बाद उनकी पत्नी ने खिड़की से कुछ लोगों को घर के आंगन में घुसते देखा और डर से रोने लगी. इसके बाद रोने की आवाज सुनकर अपराधी सतर्क हो गये और दरवाजा तोड़कर कमरे में घुस गये और जमकर लूटपाट करने लगे. उन्होंने कहा कि जब पिताजी इसका विरोध करने लगे तो चोरों ने उन्हें मारा और लहुलुहान कर दिया और 2 लाख नगद रुपये और 3 लाख के गहने लूटकर फरार हो गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद डीएसपी सुनीता कुमारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

Intro:मधुबनी
2 लाख नकदी समेत 3 लाख की जेवरात की हुई लूट,Body:मधुबनी
अपराधियो के हौसले काफी बुलंद हो गया है । अपराधियों ने दिवाली की रौशनी से जगमगाती रात में किराना व्यवसाई अनिल कुमार अग्रवाल के घर जमकर मारपीट करते हुए लुटपाट की। अपराधियों ने की लूट घटना को अंजाम दिया है।अपराधी 8 की संख्या मे थे ।घटना लौकहा थाना के क्षेत्र के लौकहा बाजार की है ।दो लाख नगद समेत तीन लाख के जेवरात की लूट की है।गृह स्वामी अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि सबा 11 बजे रात में पूजा अर्चना करने के बाद सोने गया था अचानक सारे 12 बजे करीब आंगन में खटखट की आवाज सुनाई दी ।पत्नी खिड़की से देखी तो अपराधी आंगन में घुस गया था देखते ही वह रोने बिलखने लगी
।रोने की आवाज सुनते ही अपराधी दरवाजा तोड़कर कमरा में घुस कर जमकर लूटपाट की विरोध करने पर मारपीट पिताजी के साथ कि।बाहर से दरवाजा बंद कर दिया ।दूसरे कमरे में पिताजी सोए हुए थे उनका भी दरबाजा खोलवाकर अंदर घुस कर विरोध करने पर उनके साथ मारपीट किया।हल्ला करने पर जान से मार देने की धमकी देता रहा और लूटपाट करता रहा।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुची ।फुलपरास डीएसपी सुनीता कुमारी दल बल के साथ सुबह पहुची छानबीन में जुटी।घटना की पुष्टि डीएसपी सुनीता कुमारी ने किया।लेकिन कैमरे पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। डीएसपी बताया कि रात में लूट की घटना को अज्ञात अपराधियो ने अंजाम दिया है। वादी के बयान पर 50 हजार सिक्का सहित 2 लाख नकदी रुपये एबं करीब 3 लाख रुपए की जेवरात की लूट हुई है। अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।अब देखना है की कितनी जल्दी डीएसपी साहब अपराधी की गिरफ्तारी कर पाती हैं।
बाइट अनिल कुमार अग्रवाल गृह स्वामी
बाइट अनिल कुमार अग्रवाल गृह स्वामी के पिताजी
राज कुमार झा,मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.