ETV Bharat / state

मधुबनी: DM ने राजनीतिक दलों के साथ चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक - मधुबनी डीएम की बैठक

मधुबनी में डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. सभी विधानसभा क्षेत्रों के सीटों पर 3 और 7 नवम्बर 2020 को मतदान होना है.

madhubani
समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 5:10 PM IST

मधुबनी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिले के सभी दलों के जन प्रतनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित बिहार चुनाव कार्यक्रम 2020 के अन्तर्गत जिले के निर्वाचन कार्यक्रम, चुनाव के दौरान आचार संहिता और अन्य विविध मुद्दों पर बातचीच की गई.

निर्वाचन की विस्तृत जानकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन की विस्तृत जानकारी प्रतिनिधियों को दी. सभी विधानसभा क्षेत्रों के सीटों पर 3 और 7 नवम्बर 2020 को मतदान होना है. 3 नवम्बर को चार विधान सभा क्षेत्रों (झंझाारपुर, राजनगर, फुुलपरास और मधुबनी) जबकि 7 नवम्बर 2020 को 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों (बेनीपट्टी, विस्फी, हरलाखी, खजौली, बाबूबरही और लौकहा) क्षेत्रो में मतदान होना है.

सर्तकता बरतने का सुझाव
मतगणना 10 नवम्बर को होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव के दौरान आचार संहिता के जुलुस, फ्लैक्स और बैनर का संस्थापन, चुनाव व्यय की सीमा, प्रचार वाहन की सीमा और अनुमति इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही इसके अनुपालन में पूर्णतः सर्तकता बरतने का सुझाव सभी प्रतिनिधियों को दिया.

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ. सत्य प्रकाश, अपर समाहर्ता अवधेश राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार, जिला पदाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी और जिला के विभिन्न राष्ट्रीय दल और क्षेत्रीय दलों के अध्यक्ष और प्रतिनिध मौजूद रहे.

मधुबनी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिले के सभी दलों के जन प्रतनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित बिहार चुनाव कार्यक्रम 2020 के अन्तर्गत जिले के निर्वाचन कार्यक्रम, चुनाव के दौरान आचार संहिता और अन्य विविध मुद्दों पर बातचीच की गई.

निर्वाचन की विस्तृत जानकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन की विस्तृत जानकारी प्रतिनिधियों को दी. सभी विधानसभा क्षेत्रों के सीटों पर 3 और 7 नवम्बर 2020 को मतदान होना है. 3 नवम्बर को चार विधान सभा क्षेत्रों (झंझाारपुर, राजनगर, फुुलपरास और मधुबनी) जबकि 7 नवम्बर 2020 को 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों (बेनीपट्टी, विस्फी, हरलाखी, खजौली, बाबूबरही और लौकहा) क्षेत्रो में मतदान होना है.

सर्तकता बरतने का सुझाव
मतगणना 10 नवम्बर को होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव के दौरान आचार संहिता के जुलुस, फ्लैक्स और बैनर का संस्थापन, चुनाव व्यय की सीमा, प्रचार वाहन की सीमा और अनुमति इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही इसके अनुपालन में पूर्णतः सर्तकता बरतने का सुझाव सभी प्रतिनिधियों को दिया.

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ. सत्य प्रकाश, अपर समाहर्ता अवधेश राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार, जिला पदाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी और जिला के विभिन्न राष्ट्रीय दल और क्षेत्रीय दलों के अध्यक्ष और प्रतिनिध मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.