मधुबनी: बुधवार को डीएम डाॅ. निलेश रामचंद्र देवरे ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की गई. इस दौरान डीएम ने कोरोना से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली.
प्रवासियों को सहायता राशि
डीएम ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड/पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन कैंप में रह रहे प्रवासियों को सहायता राषि उपलब्ध कराए जाने वाले रजिस्ट्रेशन में तीव्रता लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने हा है कि क्वॉरेंटाइन कैंप में रह रहे प्रवासियों को डिग्निटी किट्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और यदि उपलब्ध नहीं हो तो जिला मुख्यालय से अविलंब ले जाए.
राशन कार्ड बनवाने में तेजी का निर्देश
प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुंबई, दिल्ली, पुणे, सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता से आए प्रवासियों को प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रखने का निर्देश दिया गया. डीएम ने राशन कार्ड के संबंध में सभी बीडीओ को यह निर्देश दिया कि जीविका दीदीयों के माध्यम से प्राप्त प्रपत्र की जांच कर जल्द-से-जल्द अनुमंडल कार्यालय भेजने की कार्रवाई करें.
शांति व्यवस्था बहाल रखने का आदेश
आगामी ईद के त्योहार की तैयारी को लेकर अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं, क्वॉरेंटाइन सेंटर में निरीक्षण करने का भी निर्देश है. सभी पदाधिकारियों को ईद त्योहार के मद्देनजर कपड़ों की दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. वहीं, क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे अधिकारी को प्रवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग सिखाने का निर्देश दिया गया है.