मधुबनी: कोरोना वायरस के दौरान सरकार लोगों को अनाज उपलब्ध करवा रही है. इसी के तहत लोगों को 3 महीने तक एक किलो दाल दी जानी थी, लेकिन राज्य खाद्य निगम द्वारा दाल उपलब्ध नहीं कराई गई थी. अब अप्रैल महीने की दाल मुहैया कराई गई है, जिसका लाभुकों के बीच वितरण किया जाएगा.
दाल का वितरण शुरू
जिला आपूर्ति पदाधिकारी मधुबनी के द्वारा सभी राशन र्काडधारियों से अपील की गई है कि वे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह अप्रैल, 2020 की दाल मुफ्त में अपने संबद्ध जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से प्राप्त कर लें. बता दें कि सरकार 5 किलो चावल के साथ एक किलो दाल भी लोगों को दे रही है ताकि लोगों के सामने भुखमरी की स्तिथि न हो.
आधार कार्ड पर दें राशन
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वैसे प्रवासी श्रमिकों जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको 5 किलो चावल दिया जाए. उन्होंने कहा कि अनाज देते समय आधारकार्ड की कॉपी जरूर प्राप्त करें.