मधुबनीः कोरोना वायरस से चीन में हाहाकार मची हुई है. जिसको लेकर पूरी दुनिया अलर्ट है. भारत सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं, शनिवार को कोरोना वायरस की जागरुकता को लेकर केंद्रीय टीम ने मधुबनी का दौरा किया.
कोरोना वायरस को लेकर देश अलर्ट
कोरोना वायरस को लेकर जिला स्वास्थ्य प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. इसके लिए अलग से सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया गया है. सिविल सर्जन डॉ. केसी चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. खासकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर, नेपाल के रास्ते चीन और फिलीपींस से आने वाले विदेशियों को जांच करने के उपरांत ही जिले में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है. जांच कैम्प चालू करने का निर्देश दिया गया है.
आइसोलेशन वार्ड का निर्माण
वहीं, सिविल सर्जन ने बताया कि बॉर्डर इलाके के 7 पंचायत में 13 जगहों पर जांच केंद्र बनाए जाने का आदेश दिया गया है. साथ ही सदर अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड का अलग से निर्माण किया गया है. अभी जिले में एक भी कोरोना के रोगी नहीं आए है. रोगी मिलने पर तुरंत सूचना देने का आदेश दिया गया है.