मधुबनीः जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति मधुबनी की बैठक डीआरडीए सभागार में (Disha Madhubani Meeting In DRDA) आयोजित की गई. इसमें नई योजनाओं के चयन, जारी योजनाओं की खामियों और विकास में रुकावटों के बारे में गहन चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता झंझारपुर सांसद सह दिशा के अध्यक्ष रामप्रीत मंडल ने की. वहीं डीएम सह दिशा के सचिव अमित कुमार बैठक में मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- लखीसराय में स्वास्थ्य विभाग ने की बैठक, डीएम ने दिए कई दिशा निर्देश
बैठक के दौरान जिले में जारी विकास कार्यों पर चर्चा की गई. इस दौरान सड़क, स्वास्थ्य, मनरेगा, आवास, पेंशन, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, बिजली सहित कई अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई. डीएम ने पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों पर की गई कार्रवाई के बारे में सदस्यों को जानकारी दी. बैठक में योजनाओं के ससमय क्रियान्वयन करने वाली एजेंसियों को पुरस्कृत करने और बिना कारण विलंब कर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने वाली एजेंसियों पर कड़े कदम उठाए जाने पर सहमति बनी.
बैठक के दौरान दिशा के उपाध्यक्ष सांसद अशोक कुमार यादव ने कहा कि कोरोना की विषम परिस्थिति में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से जिला प्रशासन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर कार्य किया है. बैठक में परिवहन मंत्री शीला मंडल, विधायक समीर महासेठ व सुधांशु शेखर, जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, डीडीसी विशाल राज सहित दिशा से जुड़े कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौके पर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- शिवहर में जमीन विवाद के निष्पादन को लेकर बैठक, SDO ने लंबित परिवाद पत्रों पर जल्द कार्रवाई का दिया निर्देश
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP