मधुबनीः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन का दायरा बढ़ाते हुए इसे 3 मई तक कर दिया है, ऐसे में दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के मजदूरों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए भारतीय मित्र पार्टी के सुप्रीमो धनेश्वर महतो ने पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है.
भारतीय मित्र पार्टी अध्यक्ष ने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गरीब, असहाय, लाचार और बेबस लोगों की मदद करने की अपील की है. महतो ने पीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि है दूसरे राज्यों में फंसे सभी गरीब मजदूरों को उनके अपने घर वापसी करा दीजिए. ताकि, बदली परस्थिति में लोगों को आत्महत्या करने से बचाया जा सके.
वीडियो जारी कर की अपील
भारतीय मित्र पार्टी प्रमुख धनेश्वर महतो ने जारी किए वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी की सहायता के बदले से उनके चरण धोकर पीने की बात कही. वीडियो में एक नहीं बल्कि तीन बार देश के प्रधान सेवक के उसके चरण धोकर पीने की बात कही.