मधुबनी: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ के पक्ष में चुनावी रोड शो करने मधुबनी पहुंचे. उपमुख्यमंत्री के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. सुशील मोदी ने कहा कि बेहतर शासन एनडीए का सबसे बड़ा मकसद है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार फिर से बनती है तो यह आगे भी जारी रहेगा. ताकि बिहार का गौरव और सम्मान पूरी दुनिया में जो बढ़ा है उसे और अधिक मजबूत किया जा सके.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजद के नेतृत्व में बिहार में जो अराजकता का शासन रहा. उसे बिहार के लोग कभी नहीं भूल सकते हैं. उन्होंने कहा कि लालू राज में माता-पिता यही सोचते रहते थे कि बच्चियां घर से निकलने के बाद कितनी देर सुरक्षित रहेंगी. उन्होंने कहा कि राज्य को शर्मसार करने वाले राजद का शासन अब खत्म हो चुका है. हर घर मे बिजली है और हर घर में शिक्षित बच्चे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता लालटेन को तालाब में डुबो देगी. वहीं, सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने कहा कि मधुबनी विधानसभा से लोकसभा चुनाव में उन्हें 80 हजार वोटों का लीड मिला था. जो साबित करता है कि यहां के लोग लालटेन छाप को नकार चुके हैं.
मिथिलांचल की सभ्यता और संस्कृति की सराहना
वहीं, सीतामढ़ी से मधुबनी आ रहे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर स्वागत किया. रोड शो जिले के किशोरी लाल चौक, चभच्चा मोड़, शंकर चौक, नारियल बाजार, बड़ी बाजार, थाना चौक होते हुए सभी मुख्य सड़कों से गुजरा. विभिन्न स्थानों पर लोगों ने मिथिलांचल की परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया. उन्होंने जगह-जगह मिथिलांचल की सभ्यता और संस्कृति की सराहना की और इसे सशक्त करने की दिशा में एनडीए द्वारा उठाये गये कदमों की चर्चा की. इस दौरान सुशील मोदी के साथ प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ, सुबोध कुमार चौधरी, मनोज कुमार मुन्ना और अजय प्रसाद समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.