मधुबनी: बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद से क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक व्यक्ति के द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
ये भी पढ़ें: पटना: गोलघर के रखरखाव में 'गोलमाल', 10 साल में भी पूरा नहीं हुआ मरम्मत का काम
"एक राजमिस्त्री के द्वारा विधायक अरुण शंकर प्रसाद के फोन पर रंगदारी मांगने का मामला 41/21 दर्ज किया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. फिलहाल वह व्यक्ति गांव से बाहर रहता है. मोबाइल ट्रेस किया जा रहा है"- इंदल कुमार, बासोपट्टी थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें: बोले शिक्षा मंत्री- कंफ्यूज ना हों अभ्यर्थी, कोर्ट के आदेश के कारण लंबित है छठे चरण का नियोजन
बासोपट्टी थाना में एफआईआर दर्ज
विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने बासोपट्टी थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. अरुण शंकर प्रसाद 33 खजौली विधान सभा से बीजेपी विधायक हैं.