मधुबनी: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी आए दिन बेखौफ होकर चोरी, लूट और हत्या जैसी घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नेशनल हाईवे 105 मार्ग का है. जहां एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
युवक का शव बरामद
जिले के जयनगर थाना इलाके के कुआढ़ गांव मे एक 28 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक की हत्या कर एनएच 105 मार्ग के किनारे शव को फेक दिया गया था. जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. खासकर आम लोगों में इतनी डर पैदा हो गई है कि वे घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच 105 के किनारे एक युवक का शव मिला है. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. मौके पर जयनगर सहायक थानाध्यक्ष सत्य नारायण सारंग पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस लगातार युवक के शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.