मधुबनीः पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं, संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों की गहन चेकिंग की जा रही है और क्वॉरेंटीन में आये हुए लोगों को 21 दिनों के लिए रखा जा रहा है. लेकिन वहीं नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए झंझारपुर डीएवी के प्रिंसिपल रेड जोन पटना से मधुबनी पहुंचे हैं.
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा
बताया जा रहा है कि मधुबनी से वे 21 मार्च को पटना गए थे. लेकिन उनकी ना तो जांच की गई और ना ही उन्हें क्वॉरेंटीन सेंटर पर रखा गया है. जिससे लोगों को संक्रमण होने का खतरा सता रहा है. झंझारपुर अनुमंडल के सुखेत, पट्टीटोल, करहरा, पीपरौलिया रेड जोन में ही है. पटना रेड जोन में है. लेकिन अनुमंडल प्रशासन की ओर से इनका चेकअप नहीं किया गया. जिससे लोगों में डर सताए जा रहा है. 17 मई तक लॉकडाउन 3.0 लागू है. सभी स्कूल, कॉलेज, संस्थाएं मॉल बंद किया गया है. इस परिस्थिति में प्रिंसिपल का पटना से आना अपने आप में सवाल खड़े कर रहा है.
नियमों की धज्जियां उड़ा रहे डीएवी के प्रिंसिपल
वहीं, प्रिंसिपल सुदर्शन प्रसाद ने बताया कि हमें डीटीओ के माध्यम से पास निर्गत किया गया. जिसके तहत हम यहां पहुंचे हैं. हम शिक्षकों को वेतन देने के लिए आए थे. वहीं, डीटीओ से अब पास नहीं देने की बात सामने आ रही है.