मधुबनी: शारदीय नवरात्र के नौवें दिन मां दुर्गा के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भक्त अपने-अपने तरीके से मां दुर्गा की पूजा-याचना करने में लगे हुए हैं. वहीं, मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ और हवन किया जा रहा है.
मां के दर्शन के लिए ऊमड़ी भीड़
जिले में बेनीपट्टी के सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान और बिस्फी सिद्धेश्वरी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ मां के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी है. वहीं, नवमी के दिन मंदिरों में बलि प्रदान करने के लिए भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.
दूर दराज से आ रहे श्रद्धालु
बिस्फी के सिद्धेश्वरी मंदिर में धूमधाम से मनाए जा रहे दुर्गा पूजा में दूर दराज से श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए आते हैं. भगवती मंदिर के प्रांगण में जल को गंगा जल का अंश मानकर लोग बोतलों में भरकर अपने घर ले जाते हैं.
'माता की कृपा से होती है मनोकामना पूर्ण'
इस मंदिर के पुजारी पंडित प्रेम झा ने बताया कि मां सिद्धेश्वरी की कृपा से विद्यापति महान कवि बने थे. यहां पर हमारे पूर्वज 80 सालों से पूजा अर्चना करते हुए आ रहे हैं. माता के कृपा से हर मनोकामना पूर्ण होती है.