मधुबनी: जिले में लंबे समय से अपराध में कमी नहीं हो रही है. बेखौफ अपराधी आए दिन आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला औसी ओपी थाना इलाके का है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी से 5 लाख के जेवर सहित 15 हजार कैश लूट कर फरार हो गये. घटना की सूचना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें : नीतीश के विधायक की ग्रामीणों ने निकाली हेकड़ी, 'गुर्गे' के साथ गए थे दबंगई दिखाने
फायरिंग कर की लूटपाट
घटना ओसी ओपी इलाके की है. आभूषण व्यवसायी गोपाल शाह से हथियारबंद अपराधियों ने 5 लाख के जेवर और 15 हजार कैश लूट की घटना को अंजाम दिया है. व्यवसायी की गोपाल साह ने बताया कि बिस्फी थाना क्षेत्र के नूरचक चौक पर ताज ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं. हमेशा की तरह अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मढिया एवं खैरी बांका गांव के बीच ब्रिलियेंन्ट स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर जेवर से भरा बैग और 15 हजार रुपये कैश छीन लिये. बैग में जेवर और कैश के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य जरुरी कागजात थे. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने फायरिंग भी की, लेकिन उनके गर्दन के पास निकल गयी और वे बाल- बाल बच गये.
ये भी पढ़ें : नौलखा मंदिर में टूटी मजहब की दीवार: झारखंड की सादिया ने बिहार के सोहन से की शादी
अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
व्सयवसायी गोपाल शाह ने घर पहुंचते ही घटना की सूचना औसी ओपी थाना पुलिस को दी. औसी ओपी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पंहुच मामले की छानबीन में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर बिस्फी थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.