ETV Bharat / state

मधुबनी: अचानक फिल्मी स्टाइल में कट्टा लेकर थाने पहुंचा युवक

मधुबनी पुलिस के सामने एक अजीबोगरीब घटना हुई. जिससे थाने में पुलिसकर्मी भी कुछ पल के लिए सहम गए.

author img

By

Published : May 26, 2019, 10:33 AM IST

कट्टे के साथ थाने में पहुंचा युवक

मधुबनी: झंझारपुर पुलिस के सामने एक अजीबोगरीब घटना हुई. जिससे थाने में मौजूद पुलिसकर्मी कुछ पल के लिए सहम गए. थाने में एक बड़ी घटना होते-होते टल गई. दरअसल जिले के झंझारपुर थाना में एक युवक देशी कट्टा के साथ फिल्मी स्टाइल में पहुंचा गया. घटना शुक्रवार देर रात की है. थाने में कट्टे के साथ पहुंचने वाला युवक भैरव स्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहथ गांव का निवासी 21 वर्षीय विजय कुमार झा है.
लूटपाट करने की थी योजना

युवक ने डीएसपी को दिए बयान में कहा कि एक घटना को अंजाम देने के लिए भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नवटोल गांव के भैरव मुखिया एवं रैयाम के चंद्र पासवान कमला नदी पुल के नीचे बुलाया. युवक ने कहा कि हम लोग कमला पुल से पैदल चलकर आर एस थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध डॉक्टर शंकर झा के यहां लूटपाट करने की योजना बनायी तथा बीच रास्ते में एक देसी कट्टा थमा दिया गया.

झंझारपुर में कट्टा लेकर थाने पहुंचा युवक.
तीन सहयोगी फरारलूटपाट के लिए जा रहे युवक के साथियों ने बीच रास्ते में झंझारपुर थाना को देख इसके अंदर घुस गए हालांकि तीनों सहयोगी फरार हो गए. पुलिस ने युवक के बयान पर अनुसंधान करना शुरू कर दी है.

डर के कारण पहुंचा थाने

झंझारपुर डीएसपी अमित शरण ने बताया कि युवक देशी कट्टा लेकर झंझारपुर थाना पर खुद पहुंचा है. हालांकि उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. विजय कुमार झा तीन युवक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए ले जा रहा था. लेकिन डर कर बीच रास्ते में झंझारपुर थाना आ पहुंचा. युवक के बयान के आधार पर पुलिस इसके बाबत एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.

मधुबनी: झंझारपुर पुलिस के सामने एक अजीबोगरीब घटना हुई. जिससे थाने में मौजूद पुलिसकर्मी कुछ पल के लिए सहम गए. थाने में एक बड़ी घटना होते-होते टल गई. दरअसल जिले के झंझारपुर थाना में एक युवक देशी कट्टा के साथ फिल्मी स्टाइल में पहुंचा गया. घटना शुक्रवार देर रात की है. थाने में कट्टे के साथ पहुंचने वाला युवक भैरव स्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहथ गांव का निवासी 21 वर्षीय विजय कुमार झा है.
लूटपाट करने की थी योजना

युवक ने डीएसपी को दिए बयान में कहा कि एक घटना को अंजाम देने के लिए भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नवटोल गांव के भैरव मुखिया एवं रैयाम के चंद्र पासवान कमला नदी पुल के नीचे बुलाया. युवक ने कहा कि हम लोग कमला पुल से पैदल चलकर आर एस थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध डॉक्टर शंकर झा के यहां लूटपाट करने की योजना बनायी तथा बीच रास्ते में एक देसी कट्टा थमा दिया गया.

झंझारपुर में कट्टा लेकर थाने पहुंचा युवक.
तीन सहयोगी फरारलूटपाट के लिए जा रहे युवक के साथियों ने बीच रास्ते में झंझारपुर थाना को देख इसके अंदर घुस गए हालांकि तीनों सहयोगी फरार हो गए. पुलिस ने युवक के बयान पर अनुसंधान करना शुरू कर दी है.

डर के कारण पहुंचा थाने

झंझारपुर डीएसपी अमित शरण ने बताया कि युवक देशी कट्टा लेकर झंझारपुर थाना पर खुद पहुंचा है. हालांकि उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. विजय कुमार झा तीन युवक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए ले जा रहा था. लेकिन डर कर बीच रास्ते में झंझारपुर थाना आ पहुंचा. युवक के बयान के आधार पर पुलिस इसके बाबत एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.

Intro:


Body:मधुबनी
मधुबनी पुलिस के लिए एक बड़ी घटना होते-होते टल गई दरअसल देशी कट्टा के साथ एक युवक फिल्मी अंदाज में झंझारपुर थाना पर पहुंचा। घटना शुक्रवार देर रात की है।। यह युवक भैरव स्थान थाना क्षेत्र के मेहथ गांव के 21 वर्षीय विजय कुमार झा है। युवक ने डीएसपी को बताया भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नवटोल गांव के भैरव मुखिया एवं रैयाम के चंद्र पासवान कमला नदी पुल के नीचे बुलाया और एक घटना को अंजाम देने की बात कही। हम लोग कमला पुल से पैदल ही चले r.s. थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध डॉक्टर शंकर झा के यहां लूटपाट करने का योजना बनाया गया लेकिन बीच रास्ते में ही हमें एक देसी कट्टा थमा दिया गया ।लेकिन बीच रास्ते में झंझारपुर थाना को देख हम थाना के अंदर घुस गए और वह तीनों फरार हो गया ।पुलिस उस युवक के बयान पर अनुसंधान शुरू कर दी है। इस बाबत झंझारपुर डीएसपी अमित शरण ने बताया यह युवक देसी कट्टा लेकर झंझारपुर थाना पर स्वयं पहुंचा उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है विजय कुमार झा का नाम का युवक तीन युवक के साथ इसे घटना को अंजाम देने के लिए ले जा रहा था लेकिन यह डर कर बीच रास्ते में झंझारपुर थाना को दिया गया इससे बयान लिया गया है इसके बाबत एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।
बाइट अमित शरण DSP झंझारपुर
राज कुमार झा,मधुबनी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.