मधुबनी: महज 1500 रुपये के लिए मधुबनी में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना अरेर थाना क्षेत्र के कपसिया नवाबगंज टोल की है. जहां मो. नासीर की हत्या तेजधार हथियार से गला रेतकर कर दी गई है. गांव के ही मो. इश्तेखार ने डाइगर से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही अरेर थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Madhubani Crime News: मधुबनी में युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
1500 रुपये के लिए सरेआम हत्या: वहीं पुलिस ने डाइगर (चाकू) भी बरामद कर लिया है. अरेर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर मधुबनी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि पैसे और मोबाइल को लेकर आरोपी ने गुस्से में आकर कपसिया गांव के एक तालाब के भिंडा पर दर्जनों लोगों के सामने मो. नासीर का चाकू से गला रेत दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
डीएसपी ने क्या बताया?: बेनीपट्टी डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि मृतक और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे. घटना की वजह को लेकर जो बातें सामने आई है, उसके मुताबिक 1500 रुपये और मोबाइल के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था. इसी को लेकर बात इतनी बढ़ी कि आरोपी ने चाकू निकालकर उसे घोंप दिया. जिस वजह से बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
"रात 11 बजे सूचना मिली थी कि आपसी रंजिश में उसे चाकू मार दिया गया है. अस्पताल पहुंचने पर ज्ञात हुआ है कि इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई. पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद बढ़ा, जिसके बाद उसको चाकू मार दिया गया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है"- नेहा कुमारी, डीएसपी, बेनीपट्टी