मधुबनीः बिहार के मधुबनी में कपड़ा व्यवसायी के घर डकैती का मामला सामने आया है. घटना जिले के सहारघाट थाना क्षेत्र के सहारघाट बाजार की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करीब 50 की संख्या में डकैत देर रात घर में घूसकर लूटपाट की. इस दौरान फायरिंग और बमबारी की भी सूचना मिल रही है. विरोध करने पर डकैतों ने व्यवसायी और उनके परिवार के लोगों से मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया है.
यह भी पढ़ेंः मधुबनी: डकैती के लिए बम बना रहे थे अपराधी, विस्फोट में एक की मौत दूसरा गिरफ्तार
20 लाख रुपए की लूटः पीड़ित की पहचान राजकुमार नायक के रूप हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिस्तौल के बल पर सभी को बंधक बना लिया और करीब 20 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर घर के लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर जख्मी कर दिया है, जिसमे दो पुलिसकर्मी सहित सात लोग जख्मी हैं. 6 की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
पुलिस पर हमलाः स्थानीय लोगों के मुताबिक 50 से 60 की संख्या में डकैत पहुंचे थे. मेंन गेट का ताला काटकर अंदर प्रवेश कर गए. पहले सभी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया फिर लूटपाट की. सूचना पर पहुंची पुलिस की गश्ती दल पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ बम बरसाने लगे, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घायल पुलिस कर्मी में होमगार्ड जवान बड़ी गांव निवासी दिनेश यादव व विश्व प्रखंड के उमेश यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद लोग आक्रोशित हैं.
"व्यवसायी के घर में डकैती हुई है, काफी संख्या में अपराधी पहुंचे थे. इलाके में आए दिन चोरी, लूट और हत्या की घटना होती रहती है. कहीं भी पुलिस प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं है. पुलिस प्रशासन से मांग है कि इलाके में गश्ती कराई जाए." -स्थानीय ग्रामीण
अपराधियों के नेपाल भागने की आशंकाः घटना की सूचना मिलते ही एसपी सुशील कुमार, बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं. एसपी ने बताया कि 'घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी नेपाल की ओर भाग गए हैं, जिसकी छानबीन की जा रही है'. बता दें कि साहरघाट थाना नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है. यही कारण है कि घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल भाग जाते हैं.