मधुबनी : बिहार के मधुबनी में अपहरण का मामला सामने आया है. एक नाबालिग के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. नाबागलिग के अपहरण के आरोप में एक सैलून संचालक को गिरफ्तार किया गया है. यह मामला लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया चौक की है. सैलून संचालक की पहचान सुशील ठाकुर के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : मधुबनीः पुलिस ने आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार, अपहरण मामले में डेढ़ साल से है फारार
दो सितंबर को हुआ है नाबालिग का अपहरण : थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया की पीड़िता की मां ने 2 सितंबर को मामला दर्ज कराया था. उसने अपने आवेदन में अपनी पुत्री के अचानक गायब होने की बात बताई थी. इसके बाद नाबालिग को उसकी मां ने गांव और सगे सम्बन्धियों के यहां काफी खोजा, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. इसके बाद नाबालिग लड़की की मां को पता चला कि उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है.
सैलून संचालक ने की महिला से गाली-गलौज : अपहरण की सूचना मिलने पर आवेदिका ने योगिया चौक स्थित हेयर कटिंग सैलून संचालक सुशील ठाकुर से इस सम्बंध में पूछताछ करने चली गई. इस पर आवेदिका के अनुसार सैलून संचालक उससे गाली गलौज करने लगा और कहने लगा कि उसकी बेटी की शादी एक लड़के से हो गई. इसके बाद महिला ने अविलंब टाॅल फ्री नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे लदनियां थाना को सौंप दिया.
"पीड़िता की मां के आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया".- संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, लदनियां थाना