ETV Bharat / state

Madhubani Crime News: हाजत की खिड़की तोड़कर दो तस्कर फरार, चुलाई शराब के साथ पुलिस ने किया था गिरफ्तार

मधुबनी पुलिस ने ढाई लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया था. दोनों को पतौना ओपी की हाजत में रखा गया था. दोनों शराब तस्कर हाजत की खिड़की तोड़कर फरार हो गये. अब पुलिस की किरकिरी हो रही है. पढ़ें, विस्तार से.

Madhubani
Madhubani
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 5:40 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में पुलिस के लापरवाही सामने आयी है. पुलिस हाजत से दो शराब तस्कर फरार हो गये. दोनों शराब तस्कर को पुलिस ने ढाई लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया था. घटना पतौना ओपी थाना की है. पुलिस ने फरार शराब तस्कर की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Indo Nepal Border पर नशीली दवाओं की खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

"पतौना ओपी से दो शराब तस्कर के फरार होने की सूचना प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, फरार शराब तस्करों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है. मामले में दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी."- नेहा कुमारी, बेनीपट्टी एसडीपीओ

क्या है मामलाः पुलिस ने ढाई लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. दोनों को थाने के हाजत में रखा गया था. इसी दौरान मौका देखकर दोनों शराब तस्कर पुलिस को चकमा देते हुए खिड़की तोड़कर फरार हो गये. हाजत में उन दोनों के अलावा एक अन्य आरोपी भी बंद था. उसने बताया कि उसके आने के बाद दोनों तस्कर खिड़की तोड़कर फरार हुआ.

पुलिस कर रही छापेमारीः तस्कर के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस में खलबली मच गई. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पतौना ओपी प्रभारी प्रह्लाद शर्मा ने बताया कि दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया था, जो खिड़की तोड़कर फरार हो गया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी की लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस हाजत से तस्कर के फरार होने की सूचना पर हर कोई हैरान है. फिलहाल पुलिस इन फरार तस्करों के संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में पुलिस के लापरवाही सामने आयी है. पुलिस हाजत से दो शराब तस्कर फरार हो गये. दोनों शराब तस्कर को पुलिस ने ढाई लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया था. घटना पतौना ओपी थाना की है. पुलिस ने फरार शराब तस्कर की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Indo Nepal Border पर नशीली दवाओं की खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

"पतौना ओपी से दो शराब तस्कर के फरार होने की सूचना प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, फरार शराब तस्करों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है. मामले में दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी."- नेहा कुमारी, बेनीपट्टी एसडीपीओ

क्या है मामलाः पुलिस ने ढाई लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. दोनों को थाने के हाजत में रखा गया था. इसी दौरान मौका देखकर दोनों शराब तस्कर पुलिस को चकमा देते हुए खिड़की तोड़कर फरार हो गये. हाजत में उन दोनों के अलावा एक अन्य आरोपी भी बंद था. उसने बताया कि उसके आने के बाद दोनों तस्कर खिड़की तोड़कर फरार हुआ.

पुलिस कर रही छापेमारीः तस्कर के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस में खलबली मच गई. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पतौना ओपी प्रभारी प्रह्लाद शर्मा ने बताया कि दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया था, जो खिड़की तोड़कर फरार हो गया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी की लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस हाजत से तस्कर के फरार होने की सूचना पर हर कोई हैरान है. फिलहाल पुलिस इन फरार तस्करों के संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.