ETV Bharat / state

Madhubani Crime News: 5 दिनों से लापता CPI नेता रामटहल पूर्वे का शव बरामद, झाड़ी में मिली लाश - CPI Leader Murder In Madhubani

बिहार के मधुबनी में पांच दिनों से लापता सीपीआई नेता रामटहल पूर्वे का शव बरामद हुआ है. कलुआही प्रखंड के पुरसौलिया गांव निवासी 82 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

CPI नेता रामटहल पूर्वे का शव बरामद
CPI नेता रामटहल पूर्वे का शव बरामद
author img

By

Published : May 9, 2023, 10:30 AM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में भाकपा नेता की हत्या (CPI Leader Murder In Madhubani) के बाद शव झाड़ी में फेंका बरामद हुआ है. कलुआही प्रखंड पुरसौलिया गांव के झाड़ी में ही ग्रामीण रामटहल पूर्वे का शव सोमवार को ही पश्चिम झौआ टोल जानेवाली सड़क के पास कब्रिस्तान के निकट झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime News: नाइट गार्ड की गला दबाकर हत्या, एक सप्ताह में तीसरा मर्डर

ग्रामीणों को दिखा था शव: ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को गांव की महिलाएं और बच्चे बकरी चराने के लिए गांव से पश्चिम झौआ टोल की ओर जाने वाली सड़क के पास जाते ही कब्रिस्तान के पास पहुंचते ही झाड़ी से बदबू आ रहा था. तभी सभी ग्रामीण झाड़ी में झांककर देखे तब जानकारी मिली कि इसमें एक व्यक्ति की लाश पड़ी है. जब लाश के नजदीक गए तब देखा कि यह लाश ग्रामीण रामटहल पूर्वे की है. मृतक के मुंह पर तेजाब फेंकने से पूरा मुंह जला हुआ था.

"मेरे ससुर रामटहल पूर्वे 5 मई को 3 बजे दिन में घर से निकले थे. जब रात में वापस घर नहीं आए. तब 6 मई को उनके मोबाइल पर फोन किया. रिंग होने के बाद दूसरी बार फोन ऑफ बताने लगा. तब किसी अनहोनी की आशंका से हमलोगों ने खोजबीन करने का प्रयास किया. कुछ भी जानकारी नहीं मिलने की स्थिति में रविवार की शाम कलुआही थाना को सूचित किया. सोमवार को इसकी लिखित शिकायत करने वाली थी कि गांव के पश्चिम झाड़ी से शव मिलने की जानकारी मिली"- पूनम देवी, मतृक की बहू

परिवार में एक विधवा बहू और पोता शामिल: मृतक रामटहल पूर्वे के परिवार में केवल उनकी एक विधवा बहू और पोता शामिल है. पोता भी अभी अपने एक रिश्तेदार के यहां मुंबई गया हुआ है. बताया जाता है कि रामटहल पूर्वे का एक बेटा और एक बेटी थी. उनदोनों की भी पहले ही मौत हो गई. कलुआही प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया. तभी से मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में भाकपा नेता की हत्या (CPI Leader Murder In Madhubani) के बाद शव झाड़ी में फेंका बरामद हुआ है. कलुआही प्रखंड पुरसौलिया गांव के झाड़ी में ही ग्रामीण रामटहल पूर्वे का शव सोमवार को ही पश्चिम झौआ टोल जानेवाली सड़क के पास कब्रिस्तान के निकट झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime News: नाइट गार्ड की गला दबाकर हत्या, एक सप्ताह में तीसरा मर्डर

ग्रामीणों को दिखा था शव: ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को गांव की महिलाएं और बच्चे बकरी चराने के लिए गांव से पश्चिम झौआ टोल की ओर जाने वाली सड़क के पास जाते ही कब्रिस्तान के पास पहुंचते ही झाड़ी से बदबू आ रहा था. तभी सभी ग्रामीण झाड़ी में झांककर देखे तब जानकारी मिली कि इसमें एक व्यक्ति की लाश पड़ी है. जब लाश के नजदीक गए तब देखा कि यह लाश ग्रामीण रामटहल पूर्वे की है. मृतक के मुंह पर तेजाब फेंकने से पूरा मुंह जला हुआ था.

"मेरे ससुर रामटहल पूर्वे 5 मई को 3 बजे दिन में घर से निकले थे. जब रात में वापस घर नहीं आए. तब 6 मई को उनके मोबाइल पर फोन किया. रिंग होने के बाद दूसरी बार फोन ऑफ बताने लगा. तब किसी अनहोनी की आशंका से हमलोगों ने खोजबीन करने का प्रयास किया. कुछ भी जानकारी नहीं मिलने की स्थिति में रविवार की शाम कलुआही थाना को सूचित किया. सोमवार को इसकी लिखित शिकायत करने वाली थी कि गांव के पश्चिम झाड़ी से शव मिलने की जानकारी मिली"- पूनम देवी, मतृक की बहू

परिवार में एक विधवा बहू और पोता शामिल: मृतक रामटहल पूर्वे के परिवार में केवल उनकी एक विधवा बहू और पोता शामिल है. पोता भी अभी अपने एक रिश्तेदार के यहां मुंबई गया हुआ है. बताया जाता है कि रामटहल पूर्वे का एक बेटा और एक बेटी थी. उनदोनों की भी पहले ही मौत हो गई. कलुआही प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया. तभी से मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.