मधुबनी: जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रही है. आए दिन नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं. संक्रमण ने एसएसबी कैंप में भी दस्तक दे दी है. रविवार के एसएसबी के एक सिपाही सहित 45 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4276 हो गई.
दरअसल लौकही प्रखंड के नारी एसएसबी कैंप में रविवार को लौकही पीएचसी की ओर से कैंप लगाकर रैपिड एंटीजन कीट से 240 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें नारी, अधरामंठ, करियौत एसएसबी कैंप के सभी जवानो की जांच हुई. जांच के दौरान नारी एसएसबी कैंप के एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बांकी सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस प्रकार प्रखंड क्षेत्र में अब करोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 125 हो गई है.
2 संक्रमितों की हो चुकी है मौत
बता दें कि जिले में 4276 में कुल संक्रमितों में से 3500 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 2 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है.