मधुबनी: बिहार प्रदेश कांग्रेस संगठन सचिव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्ण कांत झा ने पीएम के 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार को गरीबों के लिए जो पैकेज दिया गया है वह काफी कम है. साथ ही कहा कि सरकार को पहली बार ऐसी आपदा आई है जिसकी मार गरीब झेल रहे हैं. ऐसे समय में 45 लाख, मध्यम, कुटीर, मझोले, उद्दोग की गणना करना गलत है.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
वहीं, उन्होंने कहा कि गरीबों को राहत देने की बात की जा रही थी लोन की नहीं. गरबी व्यक्ति, कर्ज में डूबा हुआ व्यक्ति कैसे आत्म निर्भर बन सकता है. कृष्ण कांत झा ने कहा कि टीडीएस में 25 प्रतिशत डिस्काउंट कम है. यह तीन महीने के लिए माफ होना चाहिए. जीएसटी में भी तीन महीने की माफी हो, बिजली माफ होनी चाहिए. जिसका लाभ देशवासियों को मिल सके. कंपनी को पैकेज देना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर की बात नहीं हुई, न ही प्रवासियों के शोषण पर कोई बात हुई. जबकि पहले उन्ही की बात होनी थी.
गरीबों को लोन के बजाय दी जाए राहत
कृष्ण कांत झा ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आर्थिक पैकेज की मांग की थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सरकार को गरीबो के बच्चों के प्राइवेट स्कूल और कॉलेज की फीस माफ करने का आदेश निर्गत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि रोड पर हजारों बसें खड़ी हैं सरकार को गरीबों के लिए चलवाना चाहिए. क्योंकि आज भी मजदूर पैदल ही अपने घरों को लौट रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.