मधुबनी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकालकर थाना मोड़ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. यह विरोध पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर सितंलाम्बर झा की अध्यक्षता में हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा और नारेबाजी की.
'सरकार की हिटलर शाही के खिलाफ संघर्ष'
मौके पर जिलाध्यक्ष प्रो. सितंलाम्बर झा ने कहा कि कांग्रेस की ओर से आयोजित जन वेदना मार्च शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. ऐसे में उनके ऊपर बेवजह पानी की बौछार करना, आंसू गैस छोड़ना और लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता की आवाज को लाठी और गोली के बल पर दबाना चाहती है. जो कभी भी संभव नहीं है. उनकी पार्टी सरकार के हिटलर शाही के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी.
'पार्टी नेताओं पर किया मुकदमा वापस ले सरकार'
पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो. सितंलाम्बर झा ने कहा कि यदि सरकार उनके पार्टी के नेताओं पर किया मुकदमा को बिना शर्त वापस नहीं लेती है तो वे आंदोलन को और तेज कर देंगे. प्रदर्शन में अर्थव्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.